ETV Bharat / state

दरभंगा के 21 केंद्रों पर दारोगा भर्ती की परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 4:20 PM IST

मजिस्ट्रेट कृष्णा रजत ने कहा कि जिले में परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाए गए हैं. ताकि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग परीक्षार्थी ना कर सकें.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: बिहार पुलिस अपर सेवा आयोग की ओर से रविवार को शहर के 21 केंद्रों पर पुलिस अपर निरीक्षक, सहायक अधीक्षक, अधीक्षक कारा के रिक्त पदों पर बहाली के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हो रही है. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 से 4: 30 तक होगी.

बता दें कि परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल ले साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षार्थी को संबंधित पाली का ई प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र के साथ सही तरीके से जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

परीक्षा केंद्र पर लगाए गए हैं जैमर
सेंटर पर मौजूद मजिस्ट्रेट कृष्णा रजत ने कहा कि जिले में परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाए गए हैं. ताकि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग परीक्षार्थी ना कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सभी परीक्षा केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है.

Intro:बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आज शहर के 21 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अधीक्षक, अधीक्षक कारा के रिक्त पदों पर बहाली के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हो रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली 2 बजकर 30 से 4 बजकर 30 तक होगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


Body:वहीं परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए किसी भी परीक्षार्थी को संबंधित पाली का ई प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के साथ ही गेट पर सही तरीके से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी लिखित सामग्री प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, डिजिटल डायरी या की अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर पाबंदी है।


Conclusion:वहीं सेंटर पर मौजूद मजिस्ट्रेट कृष्णा रजत ने कहा कि जिले में परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए गए हैं तथा परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाए गए हैं। ताकि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग परीक्षार्थी ना कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के साथ ही उनके शारीर की तलाशी के बाद ही केंद्रों के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सभी परीक्षा केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है।

Byte ---------------

कृष्णा रजत, सेंटर मजिस्ट्रेट सफी मुस्लिम हाई स्कूल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.