ETV Bharat / state

दरभंगा: CM नीतीश ने जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:22 AM IST

मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शिकायतों के निष्पादन में कोताही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर एक्ट में दिए गए प्रावधान के मुताबिक उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें.

darbhanga
समीक्षा बैठक

दरभंगाः जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में जिला समाहरणालय के डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले की संयुक्त समीक्षा हुई.

कई बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा
समीक्षा बैठक में सार्वजनिक जल संचय संरचनाओं (कुआं, चापाकल, आहर, पाइन, तलाब) को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका जीर्णोद्धार, नलकूपों, कुआं और चापाकल के किनारे सोखता का निर्माण, सरकारी भवनों की छत पर वर्षा जल संचय, पौधशाला सृजन और सघन वृक्षारोपण और जैविक खेती और सिंचाई जैसे बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

darbhanga
बैठक के लिए जाते सीएम नीतीश कुमार

कई योजनाओं की सीएम ने ली विस्तृत जानकारी
इसके अलावा बैठक में सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन, ऊर्जा की बचत, हर घर नल जल, हर घर तक पक्की गली नलियां, राज्य में बची सभी संपर्क विहीन बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ना, शौचालय का निर्माण घर का सम्मान, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, उर्जा विभागों की गतिविधियों और उपलब्धियों पर भी सीएम ने विस्तार जानकारी ली.

जनप्रतिनिधियों को दिए गए कई अहम निर्देश
समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं और शिकायतों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. जिसके जल्द समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा जिले में जितने भी सार्वजनिक कुओं को चिन्हित किया गया है, वह काफी कम है. इसे पुनः सर्वेक्षण कराने की आवश्यकता है.

जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक

ये भी पढ़ेंः बिहार में कानून का राज कायम किया, आप जब चाहें जहां चाहें जा सकते हैं : नीतीश कुमार

मानव श्रृंखला में शामिल होने का आग्रह
मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शिकायतों के निष्पादन में कोताही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर एक्ट में दिए गए प्रावधान के मुताबिक उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें. समीक्षा बैठक में सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति के पक्ष में और बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने का आग्रह भी किया.

Intro:जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में दरभंगा समाहरणालय के डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में सार्वजनिक जल संचय संरचनाओं ( कुआं, चापाकल, आहर, पाइन, तलाब ) को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका जीणोद्धार नलकूपों कुआं एवं चापाकल के किनारे सोखता निर्माण, सरकारी भवनों की छत पर वर्षा जल संचय, पौधशाला सृजन, सघन वृक्षारोपण, जैविक खेती एवं सिंचाई जैसे बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही सौर ऊर्जा उपयोग को  प्रोत्साहन, ऊर्जा की बचत, हर घर नल जल, हर घर तक पक्की गली नलीयां, राज्य में बची सभी संपर्क विहीन बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ना, शौचालय का निर्माण घर का सम्मान, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, उर्जा विभागों की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं एवं शिकायतों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिसके शीघ्र समाधान हेतु मुख्यमंत्रियों ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। Body:बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा जिले में जितने भी सार्वजनिक कुओं को चिन्हित किया गया है, वह काफी कम है। इसे पुनः सर्वेक्षण कराने की आवश्यकता है। समीक्षा के क्रम में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शिकायतों के निष्पादन की कार्रवाई से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस काम में कोताही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर एक्ट में दिए गए प्रावधान के मुताबिक उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रति ग्रामीण अंचल में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को अभी भी जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि जानकारी के अभाव में उन्हें शिकायत के निपटारे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर सेवा मुहैया हो सके, इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम की पुन समीक्षा करनी होगी। दरभंगा के बेनीपुर में आर्सेनिक युक्त पेय जल का सेवन करने से स्थानीय लोगों के प्रभावित होने की जानकारी प्रतिनिधियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने इसकी तत्काल जांच करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को एक विशेष टीम को भेजने का निर्देश दिया।Conclusion:मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों से 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति के पक्ष में और बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने का आग्रह किया। साथ ही क्षेत्र से अधिक से लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी दलों के विधानमंडल सदस्यों के साथ 8 घंटे तक चली संयुक्त बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसमें 11 प्रमुख बिंदुओं पर मिशन मोड में काम करने का भी निर्णय लिया गया है। 15 और 16 दिसंबर को प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में पूरे बिहार में जिला स्तर पर परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बिहार विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति के द्वारा चयनित 15 विधायक और पांच विधान पार्षद भी राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसीलिए 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी में इस ऊर्जा के साथ लगना होगा कि 16 हजार किलोमीटर से लंबी इस बार की मानव श्रृंखला बने, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करें। बैठक में योजना एवं विकास विभाग सह दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय सहित अन्य प्रतिनिधिगण एवं वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Last Updated : Dec 13, 2019, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.