ETV Bharat / state

दरभंगा: मुख्य सचिव ने इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों को लेकर की ऑनलाइन बैठक

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:47 PM IST

दरभंगा में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 और बिहार माध्यमिक परीक्षा 2021 को लेकर बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रमंडल के आयुक्त, सभी पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित परीक्षा को लेकर ऑनलाइन बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परीक्षा से संबंधित तैयारियों की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

्

दरभंगा: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 और बिहार माध्यमिक परीक्षा 2021 को लेकर बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रमंडल के आयुक्त, सभी पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित परीक्षा को लेकर ऑनलाइन बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परीक्षा से संबंधित तैयारियों की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

परीक्षा की तैयारी पूरी
बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विगत 3-4 सालों से बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार रहित हो रही है. यह जारी रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों का जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा नियमित भ्रमण और निरीक्षण किया जाए. इसे संबंधित जिलाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे. आईजी और कमिश्नर द्वारा भी अपने स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जाए.

ये भी पढ़ें- ठंड में हवाई चप्पल पहनकर बच्चे कैसे देंगे परीक्षा?, CM ने कहा- आपदा विभाग की है नजर

मीडिया के प्रवेश पर रोक
वहीं, उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहे, इसे सुनिश्चित कराया जाए. प्रश्नपत्र का बंडल स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में केन्द्राधीक्षक द्वारा खोला जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए. परीक्षा केंद्र पर केन्द्राधीक्षक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र पर मीडिया के प्रवेश की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.