ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने कहा देश के लोगों की है इच्छा, अयोध्या में जल्द बने रामलला का मंदिर

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:36 PM IST

मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि रामलला का मंदिर अयोध्या में बने, इसको लेकर हम लगातार आंदोलन कर रहे थे. भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बने हिंदुस्तान के सभी हिंदू और मुसलमान की यही इच्छा है.

केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे

दरभंगा: केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या जमीन विवाद मामले पर बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इस विवाद पर सुनवाई के बाद कहा कि भारत के हिंदू और मुस्लिम वर्ग के लोगों की इच्छा है कि अयोध्या में ही राम मंदिर बने. उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट जनहित को देखते हुए राम मंदिर के ही हक में फैसला सुनाएगा.

'राम मंदिर के पक्ष में आएगा फैसला'
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि रामलला का मंदिर अयोध्या में बने, इसको लेकर हम लगातार आंदोलन कर रहे थे. भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बने हिंदुस्तान के सभी हिंदू और मुसलमान की यही इच्छा है. मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट जनहित का आदर करते हुए और सारे साक्ष्यों को देखते हुए राम मंदिर के पक्ष में अपना फैसला सुनाएगा.

अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री

'राम मंदिर बनने पर लोगों में होगी खुशी'
अश्विनी चौबे ने इतिहास की बात करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बहुत पहले ही बना हुआ था. बाबर हिंदुस्तान तो बाद में आया था. उसने मंदिर को ध्वस्त कर बाबरी मस्जिद बनाया. जिसका प्रमाण और साक्ष्य मौजूद है. उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट आपसी भाईचारे को बनाते हुए उचित निर्णय लेगा. कोर्ट का निर्णय आने के बाद अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बनाया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राम देश के रोम-रोम में बसा हुए हैं. इसीलिए अयोध्या में मंदिर बनने पर जनकपुर में खुशी की लहर है.

darbhanga news
दरभंगा में अश्विनी चौबे
Intro:बिहार के दरभंगा पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या जमीन विवाद मामले पर आखरी दिन की सुनवाई के दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के हिंदू व मुस्लिम वर्ग के लोगों की इच्छा है कि अयोध्या में ही राम मंदिर बने, जिसको लेकर उन्होंने भी आंदोलन कर रखा है। वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट जनहित को देखते हुए राम मंदिर के ही हक में फैसला सुनाएगी।


Body:वहीं भारत सरकार के राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि रामलला का मंदिर अयोध्या में बने, जिसको लेकर हमने पहले से ही आंदोलन किया है। भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बने हिंदुस्तान के पूरे हिंदू मुसलमान सबके मन में यह हो गया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट जनहित का आदर करते हुए और सारे साक्ष्यों को देखते हुए राम मंदिर के पक्ष मे अपना फैसला को सुनाएगी, जैसा कि मुझे विश्वास है। वहीं उन्होंने कहा कि बाबर हिंदुस्तान में बाद में आया और उन्होंने मंदिर को ध्वस्त कर बाबरी मस्जिद बनाया था। जिसका प्रमाण और साक्ष्य भी है।


Conclusion:वही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें उन साक्ष्यों के आधार पर पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट आपसी भाईचारे को भी बनाते हुए उचित निर्णय समय पर लेगी और भव्य रामलला की मंदिर अयोध्या में बने। ताकि हम वहां पर जाकर कार्य सेवा कर सके और हम सभी मिलकर के कार्य सेवा करके भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने का काम शुरू कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने से किसे खुशी नहीं होगी। हिंदुस्तान के रोम रोम में राम बसा हुआ है, साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो खुशी किसे नहीं होगा।
Byte ---------------
अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.