ETV Bharat / state

दरभंगा: सांसद गोपालजी ठाकुर ने की पथ निर्माण विभाग की समीक्षा, काम में तेजी लाने के निर्देश

author img

By

Published : May 27, 2021, 7:26 PM IST

दरभंगा में बीजेपी के सांसद गोपालजी ठाकुर ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर
बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर

दरभंगा : भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर बेनीपुर डिवीजन के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में शंकर रोहाड़ से सिसौनी, एसएच 17 (बिरौल) से हाट गाछी-कुनौनी होते हुए बौराम, शिवनगर घाट से कोरथु, कसरर से नवानगर होते हुए हरसिंघपुर, धरौरा चौक से मौजम्मपुर-सझुआर होते हुए रामपुर उदैय, बहेड़ा बाजार से कटवासा हावीडीह, उजान से घनश्यामपुर, तारडीह से कथवार आदि सड़कों की समीक्षा की गई. सांसद ने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण, लोगों ने की कुव्यवस्था की शिकायत

अधिकारियों ने समस्याओं से सांसद को कराया अवगत
अधिकारियों ने विभिन्न सड़कों के निर्माण में अतिक्रमण के कारण हो रहे विलंब से सांसद को अवगत कराया गया. जिस पर सांसद ने तत्काल सभी संबंधित अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर निर्देशित किया. ताकि सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण हो सके. सांसद ने बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत निरीक्षण भवन के निर्माण को लेकर भी बातचीत की. बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत विभाग के पास उपलब्ध जमीन का ब्यौरा देने के लिए भी कहा.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मंत्री से सांसद ने की बात
गोपालजी ठाकुर ने 107 किलोमीटर लम्बे वरुणा से रसियारी सड़क निर्माण कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए बीएसआरडीसी के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बात कर वरुणा से रसियारी सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत शंकर रोहाड़- सिसौनी का कार्य प्रारंभ है और तीव्र गति से चल रहा है. बैठक में बेनीपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनिय अभियंता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.