ETV Bharat / state

DELHI-NCR से भी ज्यादा खतरनाक हुई बिहार के इन जिलों की हवा

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:08 PM IST

प्रदूषण अब छोटे शहरों की भी समस्या बन गई है. 12 नवंबर को Air Quality Index Ranking में बेतिया, मोतिहारी, बक्सर, सीवान दरभंगा सहित 13 जिले की हवा प्रदूषित बतायी गयी. इन जिलों की हवा दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित बतायी जा रही है. पूरी खबर पढ़िये विस्तार से..

हवा
हवा

दरभंगा: बिहार में प्रदूषण की स्थिति बहुत खतरनाक हो (pollution situation in bihar) गई है. बेतिया, मोतिहारी, बक्सर, सीवान दरभंगा सहित 13 जिले की हवा प्रदूषित हो गयी है. 12 नवंबर को दिल्ली का एयर क्वलिटी इंडेक्स जहां 341 था वहीं मोतिहारी का 425, सीवान का 414, बेतिया का 408, दरभंगा का 397, बेगूसराय 390, बक्सर 387, सहरसा 367 और पटना में 280 रिकॉर्ड किया गया है. दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (air pollution in darbhanga) पर 327 मापा गया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के कई शहरों में क्यों बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, जानते हैं इसके पांच प्रमुख कारण

दरभंगा सहित 13 जिले की हवा प्रदूषित.

जहरीली हवाः Air Quality Index के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की सुबह में दरभंगा में प्रदूषण का लेवल 327 मापा गया. मानकों के अनुसार यह खतरनाक रेंज में है. जिसके प्रभाव से स्वस्थ आदमी भी बीमार हो सकता है. जो पहले से बीमार हैं उन्हें ज्यादा खतरा है. इस जहरीली हवा से पेड़ पौधों पर भी बुरा असर पड़ता है. आलम यह है कि प्रदूषण के चलते सड़कों पर चलने वाले लोगो को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. शहर के बीचों बीच राजेंद्र भवन में बने वायु प्रदूषण कन्ट्रोल केंद्र में लगे मॉनिटर में साफ तौर से दिख रहा है कि एयर क्वालिटी इन्डेक्स (AQI) 327 पर दिख रहा है. वायु प्रदूषण कन्ट्रोल केंद्र दरभंगा के कर्मी राकेश कुमार की मानें तो दिवाली के बाद 200 से था, जो आज 400 के पास पहुंच गया.

जाम की समस्याः स्थानीय सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि ने इन दिनों प्रदूषण का हाल बहुत बुरा है. पूरा शहर प्रदूषण और धूल से भरा है. खासकर के डीएमसीएच इलाके में एम्स निर्माण के लिए मिट्टीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण धूल कई किलोमीटर तक हवा में फैल रही है. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. शहर में जाम की समस्या है, इस वजह से एक साथ सैकड़ों गाड़ियों से धुंआ निकलता है.

इसे भी पढ़ेंः प्रशासन के मनाही के बाद भी खेतों में खुलेआम जल रही है पराली, बढ़ रहा है प्रदूषण का खतरा

सेहत पर असर: वायु प्रदूषण (Air pollution) से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. इससे क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या, अस्थमा का अटैक, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़े में सूजन और जलन, निमोनिया, बच्चों में बर्थ डिफेक्ट, दिल की बीमारी, ल्यूकेमिया, आंखों में जलन,गले में खराश या दर्द शामिल है. प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क और चश्मा जरूर लगाएं.


कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी: जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच 101 से 200 के बीच में तो "मध्यम", 201 से 300 के बीच में "खराब", 301 से 400 के बीच में "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच में "गंभीर" माना जाता है.


"दरभंगा एयर क्वालिटी इंडेक्स खतनाक लेबल पर है. राजेंद्र भवन में बने वायु प्रदूषण कन्ट्रोल केंद्र में लगे मॉनिटर में 327 पर दिख रहा है.दिवाली के बाद 200 से था, जो आज 400 के पास पहुंच गया"- राकेश कुमार, कर्मी, वायु प्रदूषण कन्ट्रोल केंद्र दरभंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.