ETV Bharat / state

दरभंगा: बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन, आजमनगर विस्फोट मामले की जांच की मांग

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:33 PM IST

बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि आजमनगर में एक घर में जबर्दस्त विस्फोट की घटना पिछले 5 जून को हुई थी. इसमें अगल-बगल के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.

बजरंग दल
बजरंग दल

दरभंगा: पिछले 5 जून को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर के एक मकान में विस्फोट के मामले में पुलिस की धीमी जांच का बजरंग दल ने विरोध किया. इसी कड़ी में सभी प्रदर्शनकारियों ने डीएम के सामने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने और विस्फोट में क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को मुआवजा देने की मांग की.

दरभंगा
मुआवजे की मांग करते बजरंग दल कार्यकर्ता

बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि आजमनगर के एक घर में जबर्दस्त विस्फोट की घटना पिछले 5 जून को हुई थी. इसमें अगल-बगल के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उन लोगों ने अगले दिन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखा था, लेकिन मामले की जांच अब तक धीमी है. उन्होंने कहा कि अगल-बगल के जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

एनआईए जांच की मांग

बता दें कि 5 जून को हुए इस विस्फोट की गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. पुलिस तत्काल इसे पटाखे से हुए विस्फोट बता दिया था. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस जांच पर सवाल उठाए थे. भाजपा से दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने इस घटना की एनआईए जांच कराए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.