ETV Bharat / state

कर्नाटक हिजाब विवाद बोले आचार्य सुदर्शन- 'शिक्षण संस्थानों में नहीं होना चाहिए हिजाब और भगवा'

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:45 PM IST

कर्नाटक हिजाब विवाद पर प्रसिद्ध रामकथा वाचक आचार्य सुदर्शन जी महाराज (Acharya Sudarshan in darbhanga) ने अपनी राय देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब और भगवा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. धार्मिक पोशाकों से इन्हें दूर रखा जाना चाहिए.

आचार्य सुदर्शन
आचार्य सुदर्शन

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में पहुंचे देश के प्रसिद्ध रामकथा वाचक आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में हिजाब विवाद (Acharya Sudarshan On Karnataka Hijab Controversy) पर अपना पक्ष रखा. शनिवार को दरभंगा सर्किट हाउस (Darbhanga Circuit House) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को धार्मिक पोशाकों से दूर रखा जाना चाहिए. वहां सिर्फ ड्रेस कोड का पालन होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक से बिहार पहुंचा हिजाब, बोलीं प्रदर्शनकारी महिलाएं- मजहबी भावनाओं को ठेस ना पहुचाएं

आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब और भगवा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. शिक्षा को हिंदू और मुसलमान से दूर रखा जाना चाहिए. बच्चे स्कूल में पढ़ने आएं तो उन्हें इंसान बनाया जाए न कि हिंदू और मुसलमान.

ये भी पढ़ेंः हिजाब विवाद पर अनोखा विरोधः कांग्रेस विधायक के कॉलेज की छात्राओं ने बुर्का पहन खेला फुटबाॅल

'बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए कि वे आईएएस आईपीएस बने. एक आईएएस और आईपीएस के लिए कोई धर्म और कोई भेदभाव नहीं होता है. शिक्षण संस्थानों को धार्मिक पोशाकों से दूर रखा जाना चाहिए'- आचार्य सुदर्शन, रामकथा वाचक

बता दें कि कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने पर रोक लगने के बाद वहां कई शिक्षण संस्थानों में काफी बवाल हुआ था. इसको लेकर अब भी वहां विवाद जारी है. मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में पहुंचा है जहां कोर्ट ने फैसला आने तक किसी भी धार्मिक पोशाक को पहन कर कैंपस में आने पर रोक लगा दी है. फिलहाल यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.