ETV Bharat / state

दरभंगा: वीरान पड़े दरभंगा के 47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द होंगे चालू

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:14 PM IST

कोरोना महामारी के दौर में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकारी स्तर पर कई प्रकार के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को उनके गांव में इलाज की सुविधा मिल सके. लेकिन सरकार के सारे प्रयास गरीब जनता के बीच छलावा साबित हो रही है.

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द होंगे चालू
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द होंगे चालू

दरभंगा: साल में 2018-19 में खिरमा पथरा स्वास्थ्य उप केंद्र ( Sub Health Centers ) को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( Primary Health Centers ) में अपग्रेड किया गया. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह अस्पताल आज भी वीरान पड़ा हुआ है. सरकारी उदासीनता के कारण अस्पताल वीरान पड़ा है.

अस्पताल वीरान पड़ा है
खिरमा पथरा स्वास्थ्य उप केंद्र को 73 लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया था. जिसका उद्घाटन तत्कालीन विधायक डॉ फराज फातमी ने बड़े ही धूम-धाम से करते हुए कहा था कि अब आप लोगों को इलाज के लिए दरभंगा या अन्य जगह नही जाना पड़ेगा. लेकिन सरकारी लापरवाही के कारण अबतक यहां पर चिकित्सक एवं कर्मियों की पदस्थापना या प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है. जिसके कारण लोगों के बीच मायूसी छा गई है और इलाज के लिए दरभंगा या अन्य जगह भटकना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दरभंगाः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव से मिले सांसद गोपाल जी ठाकुर, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

असामाजिक तत्वों का होता है जमावड़ा

'उचित रखरखाव के अभाव में परिसर में झाड़ियां उग आया है. शाम होते ही यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है. जिसके चलते गांव की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. अस्पताल के रंग रोगन पर प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये खर्च किया जाता है. लेकिन अभी तक यह चालू नहीं हो पाया है. हमलोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ये अस्पताल चालू हो. ताकि हमलोगों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े.' : ललित कुमार यादव, ग्रामीण

ये भी पढ़ें- दरभंगा: DM ने बागमती के तटबंध का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर दिए कई निर्देश

47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे चालू
'अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कोविड केयर सेंटर तथा DCHC सेंटर में प्रतिनियुक्त डॉक्टर को वापस कराकर के 47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खोलने का निर्देश दिया गया है. कोविड केयर सेंटर में लगे चिकित्सक को वापस जाने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन हमलोग जल्द से जल्द खोल कर इसे चालू करने का काम करेंगे. ताकि कोरोना सहित अन्य बीमारियों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.' : डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.