ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 3.61 करोड़ की बिजली चोरी का पर्दाफाश, कंट्रोल केबल से की गई थी छेड़छाड़

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 6:42 AM IST

Electricity theft exposed in Muzzaffarur
मुज्जफरपुर में 3.60 करोड़ की बिजली चोरी का पर्दाफाश

Electricity theft exposed in Muzzaffarur:मुजफ्फरपुर स्थित एक औद्योगिक परिसर में देर रात विद्युत अंचल की जांच दल ने छापेमारी की. जहां से कंपनी द्वारा टीम को 3.61 करोड़ की बिजली चोरी होने की बात सामने आई. फिलहाल एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरपुर : बिहार में बिजली चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. बिजली कंपनी को इससे करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, चोरी रोकने के लिए विभाग ने छापेमारी करने वाली टीम का गठन किया है. इसका एक उदाहरण मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है. जहां विद्युत अंचल की संयुक्त जांच दल ने पियारहां असली पंचायत में औचक निरीक्षण किया. जहां से बिजली चोरी के मामले का पर्दाफाश किया गया. साथ ही दोषी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

विद्युत अंचल की जांच टीम ने की छापेमारी: बिजली चोरी रोकने के लिए दोनों डिस्कॉम कंपनियों की टीम ने छापेमारी तेज कर दी है. इसके लिए गठित टीम विभिन्न जगहों पर औचक निरीक्षण कर रही हैं और चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार रात विद्युत अंचल की संयुक्त जांच दल ने उपभोक्ता विनोद जायसवाल के औद्योगिक परिसर मेसर्स मां भगवती स्पॉन्ज आयरन में छापेमारी की. यहां लगभग तीन महीने से विद्युत चोरी की जा रही थी. उक्त परिसर ग्राम पोस्ट पखनाहा श्रीराम, पंचायत पियारहां असली, मीनापुर मुजफ्फरपुर में स्थित है. वहीं, भगवती स्पॉन्ज आयरन का उपभोक्ता संख्या 401472216 एचटी लाइन II है.

3.60 करोड़ की बिजली चोरी: बिजली चोरी की आशंका के आधार पर अधिकारियों द्वारा इस वर्ष 28 जून को उक्त उपभोक्ता का मीटर बदला गया था. साथ ही निगरानी रखने के लिए संबंधित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में एक चेक मीटर एंट्री प्वाइंट भी लगाया गया था. मुख्यालय स्थल पर इसकी जांच हेतु एक कमिटी बनाई गई थी. ऐेसे में दो नवंबर की रात परिसर के मैनेजर अजय कुमार के समक्ष लगभग आठ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान मीटर, मीटरिंग यूनिट एवं कंट्रोल केबल की जांच की गई. जांच में पाया गया कि मीटर से मीटरिंग यूनिट को जोड़ने वाले कंट्रोल केबल से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी को अंजाम दिया जा रहा. इस चोरी से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 3.61 करोड़ की राजस्व क्षति का अनुमान लगाया गया है. वहीं, दोषी पर विद्युत अधिनियम 2003 के धारा संख्या 135 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

"विद्युत चोरी के विरुद्ध डिस्कॉम कंपनियों की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. हम इसके खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं. इससे सिर्फ बिजली कंपनियों को राजस्व की हानि नहीं बल्कि इससे समाज का सभी वर्ग प्रभावित हो रहा है. सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि बिजली चोरी के खिलाफ हमारे अभियान में सहयोग करें." - संजीव हंस, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बीएसपीएचसीएल.

इसे भी पढ़े- Bihar News: बिजली विभाग की करतूत! स्कूली बच्चे पर बिजली चोरी के आरोप में FIR

Last Updated :Mar 31, 2024, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.