ETV Bharat / state

राहुल गांधी के साथ रैली में तेजस्वी ने लगवाए नारे- '23 मई, भाजपा गई'

author img

By

Published : May 17, 2019, 12:05 AM IST

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये तो तय हो चुका है कि 23 मई को बीजेपी नहीं जीतेगी.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पाटलिपुत्रा सीट से लोकसभा प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गुरुवार को पटना पहुंचे. इस दौरान मीसा भारती के साथ भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. इस चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

'23 मई, भाजपा गई'
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये तो तय हो चुका है कि 23 मई को बीजेपी नहीं जीतेगी. बीजेपी वाले लोग कितनी भी कोशिश कर लें लालू जी डरने वाले में से नहीं हैं.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पीएम ने किए खोखले वादे- तेजस्वी
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की जनता से उन्होंने केवल खोखले वादे किए हैं. पीएम मोदी ने सभी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वो पैसे किसी के अकाउंट में नहीं आया.

सीएम नीतीश पर साधा निशाना
इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा डर लालू जी से ही लगता है. यही कारण है कि वो उन्हें झूठ में फंसाकर जेल में कैद करा कर रखे है.

Intro:बिक्रम काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्यासी मीसा भारती के लिए मग वोट


Body:पटना इस बार आखरी हरण में होने वाले चुनाव में पटना जे पाटलिपुत्र और पटना साहिब सीट को भाजपा ओर महागठबंधन ने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है तभी तो इन दोनों सीटो पर अपने अपने उमीदवारों को जीत सुनिचित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक अपनी पूरी तागत झोंक दी है जहाँ एक तरफ पटना साहिब सीट से कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रॉ शो कर अपना दम खम दिखाया था ,उसी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज रॉड शो कर अमित शाह को जबाब देगे ,इधर पाटलिपुत्र सीट भी कम ही पोरोफाईल नही है यह से भाजपा के रामकृपाल यादव और राजद के मीसा भारती के बीच जबर्दश्त टक्कर है तभी तो कल पीएम नरेन्द्र मोदी ने पालीगंज में विशाल जन सभा को सम्बोधित कर जनाधार जुटाने की कोशिश की तो आज ऐसी कोशिश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पाटलिपुत्र के बिक्रम विधान सभा पहुच गए ,राहुल गांधी ने महागठबंधन के प्रत्यासी मीसा भारती के लिए जनता से वोट मंगा ,इस मौके पर राहुल के अलावा महागठबंधन के सभी घट दल प्रमुख नेता मौजूद थे ,इस बिक के पार्वती हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके बड़े भाई तेज प्रताप राजद प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे पाटलिपुत्र से राजद प्रत्यासी मीसा भारती रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित कई बड़े छोटे नेता उपस्थित थे, इस मौके पर राहुल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिक्रम की जनता का मन टटोलने आये है अपना सम्बोधन हमेसा की तरह चौकीदार चोर है के नारे के साथ सुरु किया केंद्र की सरकार पर हमलावर राहुल ने पीएम को हर तरफ से घेरा और कहा कि उन्हों ने सिर्फ और सिर्फ वादा किया है उसे निभाया नही है उन्हों बे कहा कि मोदी सरकार ने20लाख वेरोजगार नवजवानों को नोकरी देने का वादा तो किया पर उसे पूरा नही किया ,राहुल यही पर नही रुके उन्हों ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नही किया पर अनिल अंबानी के 10 हाजत करोड़ को चुटकी में माफ कर दिया ये अन्याय है पर महागठबंधन की सरकार बनी तो सब के साथ न्याय होगा ,राहुल ने पाटलिपुत्र से जनता से पाटलिपुत्र के महा गठबन्धन के प्रत्यासी मीसा भारती को जिताने के अपील करते हुए सबो से न्याय का साथ देने को कहा ।


Conclusion:राहुल गांधी ने चुनावी सभा से केंद्र सरकार विहार सरकार को निशाने पर लेते हुए कड़ा प्रहार किया उन्होंने लोगो से पूछा कि बैंक खाता में 15 लाख गया ,युवाओ का रोजगार मिला ,किसानों का फसल का उचित मूल्य मिला क्या नही ,नरेंद्र मोदी ने सब को ठगा है उन्हों ने राफेल मामला को उठाया । राहुल गांघी ने कहा कि केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का बकाया रुपया को माफ कर देंगे वही हर वर्ष पंचायत में 10 लाख युवाओ को रोजगार देने का वादा किया,कहा कि 2019 के चुनाव के बाद सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के लिए पैसा मुहैया कराएंगे ,राहुल गांधी ने राफेल घोटाला में नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिमत है तो कही भी हमसे और तेजस्वी से राफेल घोटाले पर हिमत है तो बहस करले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.