ETV Bharat / state

बक्सर में अंतर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने जीता दर्शकों का दिल

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:18 AM IST

समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक ने कहा कि ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पहलवान होना गौरव की बात होती है. इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है.

कुश्ती दंगल

बक्सरः महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में अंतर्राज्यीय दंगल का आयोजन किया गया. जहां डुमरांव विधायक ददन पहलवान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत महावीर पूजा और हवन वैदिक मन्नोंचार के साथ की गई.

buxar
मंच पर बैठे अतिथि गण

दांव पेंच से भरी थी पहलवानों की कुश्ती
जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय नियाजीपुर के प्रांगण में विराट दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक ददन पहलवान के अलावा विशिष्ट अतिथि विवेक पान्डेय' सोनु', अध्यक्ष परशुराम पाठक, भरत मिश्रा जिला परिषद सदस्य निरज पाठक, सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि अंगद यादव और राजापुर मुखिया भी मौजूद थे. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कमेटी ने पहलवानों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. मुगलसराय के राहुल और पिंटू पहलवान की कुश्ती दांव-पेंच से भरी रही.

buxar
परशुराम पाठक, समिति के अध्यक्ष

नामी पहलवानों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा
पहलवान शिवलोचन के साथ राजेश ने दांव आजमाया, जिस पर 2800 का पुरस्कार था, जिसको शिवलोचन ने पटकनी देकर जीता, जाबिर (मेरठ) के साथ रोहित (बादा) 2700 का पुरस्कार था, जिसको जाबिर ने जीता. नंदकिशोर (चित्रकुट)के साथ आयुब का 2700 का पुरस्कार था, जिसे नंदकिशोर ने जीता. मुगलसराय, चंदौली, मऊ, सासाराम, बनारस, सतना, मध्यप्रदेश, के अलावा कैमूर जिले के नामी पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी दी.

कुश्ती दंगल में शामिल पहलवान और जानकारी देते समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक

'युवाओं में होता है नई ऊर्जा का संचार'
अंतर्राज्यीय दंगल में यूपी, बिहार के कई जिलों के नामी गिरामी पहलवानों ने अपने कुश्ती के जौहर से दर्शकों का दिल जीत लिया. कला जंप, बांकुड़ी व धोबियापाठ दांव पेंच से कुश्ती भरी पड़ी रही. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक ने कहा कि ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पहलवान होना गौरव कि बात होती है. इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है.

Intro:
महावीर पूजा समिति, नियाजीपुर ,बक्सर के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के शुअवसर पर होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम में आज स्थानीय जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय, नियाजीपुर के प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तीसरे दिन महावीर जी का पुजा व हवन वैदिक मन्नोंचार के साथ किया गया जिसके मुख्य पुजारी श्री एकराम जी पाठक ने किया उसके बाद विराट दंगल कार्यक्रम के शुरुआत में समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक, मुख्य अतिथि डुमराँव विधायक ददन पहलवान,विशिष्ट अतिथि विवेक पान्डेय' सोनु',भरत मिश्रा जिला परिषद सदस्य,निरज पाठक सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि,अगद यादव मुखिया राजापुर, ने पहलवानों का हाथ मिला कर वैदिक मंत्रोंचार के साथ हुआ।

Body:इस अवसर पर विराट अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी
बिहार के कई जिलों के नामी गिरामी पहलवानों ने अपने कुश्ती के जौहर से दर्शकों का दिल जीत लिया। कला जंप, बांकुड़ी व धोबियापाठ दांव पेंच से कुश्ती भरी पड़ी रही। पहलवान शिवलोचन के साथ राजेश ने दाव अजमाया जिसपर 2800 का पुरस्कार था, जिसको शिवलोचन ने पटकनी देकर जीता, जाबिर (मेरठ) के साथ रोहित (बादा) ₹2700 का था जिसको जाबिर ने जीता। नंदकिशोर (चित्रकुट)के साथ आयुब ₹2700 का पुरस्कार था ,जिसे नंदकिशोर ने जीता ।
मुगलसराय ,चंदौली, मऊ, सासाराम, बनारस, उ०प्र०, सतना, मध्यप्रदेश, के अलावा कैमूर जिले के नामी पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी दे अच्छा खासा पुरस्कार झटका।
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कमेटी द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मुगलसराय के राहुल व पिटू पहलवान की कुश्ती दांव पेंच से भरी रही।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक ने कहा कि ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए कुश्ती दंगल का आयोजन होते आ रहा है उन्होंने कहा कि पहलवान होना गौरव कि बात होती हैं। इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है।अंत में कहा कि हर साल की भातिं इस साल भी महावीर पुजा समिति नियाजीपुर बक्सर राष्ट्र को सदभावना का संदेश देते हुए समापन होता है ।
बाइट परशुराम पाठक अध्यक्ष कुश्ती प्रतियोगिता समिति ।
Conclusion:उदघाटन समारोह में नियाजीपुर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दादनी यादव, एकराम जी पाठक,अजय सिंह साथ,ओम प्रकाश सिंह,तारा सिंह,हिरालाल पाठक,उदघोषक मनोज पाठक,मनबोध पाठक, रविशंकर पाठक, मुन्ना पाठक, नवीन शंकर पाठक, राहुल पाठक,प्रशांत ओझा, लालबचन यादव, सुभनारायण यादव, सोनु पाठक(पवन) , सुदामा पाठक, उमाशंकर पाठक ,अदि उपस्थित थे।

अध्यक्ष
परशुराम पाठक
मोबाइल नंबर-9771260123, 6202981354,7764990511
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.