ETV Bharat / state

बक्सर में नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान, ठंड के कारण वोटिंग स्लो

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 1:10 PM IST

आज बिहार में नगर निकाय के पहले चरण का मतदान (Bihar Municipal Election 2022) हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान की शुरुआत हो गई है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी. बक्सर जिले में 3 नगर पंचायत के लिए कुल 178 मतदान केंद्र बनाया गया है. जंहा कुल 1लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान
बक्सर में नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान

बक्सर में नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान

बक्सर: बिहार के बक्सर में नगर पंचायत चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान शुरु (Voting begins for Nagar Panchayat Election) हो गया है. तीन नगर पंचायत के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जो शाम 5 बजै तक चलेगा. आज 178 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें- पटना में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, दानापुर, फुलवारी और खगौल में वोटिंग

बक्सर में मतदान जारी: तीन नगर पंचायत के लिए बक्सर के 178 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सभी मतदान केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले के तीन नगर पंचायत में कुल 1 लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.


ठंड का दिख रहा है असर: सुबह सुबह कड़कड़ाती ठंड ने मतदाताओं के उत्साह पर ब्रेक लगा दिया है. जिस वजह से बहुत सीमित मात्रा में ही मतदाता अभी तक मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. उम्मीदें जताई जा रही है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी. हालांकि जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी सड़को पर गस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

1 लाख 52 हजार मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला: बक्सर जिले में 3 नगर पंचायत के लिए कुल 178 मतदान केंद्र बनाया गया है. जंहा कुल 1लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करंगे. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 266 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला 1 लाख 14 हजार मतदाता करेंगे. वहीं ब्रह्मपुर में कुल 13 हजार मतदाता 112 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि चौसा में कुल 15 हजार मतदाता 108 उम्मीदवारों का भविष्य लिखेंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार निकाय चुनाव 2022: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 18 दिसंबर को मतदान

Last Updated : Dec 18, 2022, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.