ETV Bharat / state

Bihar Politics : राहुल गांधी के मोदी सरनेम केस पर बोले अश्विनी चौबे- 'कांग्रेसी खुश न हों अभी सिर्फ स्टे..'

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 11:01 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर में 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत हुए शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इसका शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार और राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि राहुल की सजा पर रोक लगने से कुछ लोग ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे उन्होंने देश को आजादी दिलवा दी हो..

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सर : देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया. इस कड़ी में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के तीन स्टेशनों का भी पहले फेज में कायाकल्प किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि- ''पलटू कुमार केंद्र के विकास योजनाओं में बाधक बन रहे हैं. जिसके कारण बक्सर के चौसा में ओवर ब्रिज का काम पूरा नहीं हो पा रहा है.''

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को राहुल गांधी ने गले लगाया और नीतीश से दूरी? सवाल पर भड़क गई JDU, बोली - 'मीडिया BJP की एजेंट'


बिहार में है अपराध राज : उन्होंने कहा कि आज बिहार की क्या हालात है. पूरा बिहार हत्या, लूट, बलात्कार से कराह रहा है. दलितों पर सरेआम अत्याचार हो रहा है. यह ईस्ट इंडिया कम्पनी की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे लुटेरों को बक्सर के सेंट्रल जेल में बने रस्सी से फांसी पर लटकाया जाएगा.


'ऐसे खुश हो रहे जैसे राहुल ने देश आजाद कराया हो' : सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद मिलने के बाद कांग्रेसियों के उत्साह पर तंज कसते हुए कहा कि, लोग ऐसे लड्डू खिला रहे हैं, जैसे इस देश को राहुल गांधी ने ही आजाद कराया है. लेकिन वह भूल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर केवल रोक लगाई है, सजा खत्म नहीं किया है.

''आने वाले समय सुप्रीम कोर्ट दो साल या चार साल की यह निर्णय आना बाकी है. जिसने पिछड़ों को गाली दिया, मोदी सरनेम वालों को चोर कहा, उसे जनता की अदालत में जनता जरूर सजा देगी.''- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के तहत पूरे देश में आज 508 स्टेशनों का शिलान्यास किया गया है. अगले डेढ़ महीने में बक्सर रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया जायेग और इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.