ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने धान खरीदारी पर दी सफाई, कहा-चुनाव की वजह से हुई देरी

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 11:04 AM IST

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अधिकारियों को जल्द से जल्द धान खरीदारी करने का आदेश दिया था. लेकिन मंत्री के आदेश के बाद भी कई दिनों तक धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई, अब मंत्री सफाई में कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की वजह से धान की खरीदारी में देरी हुई है.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे

बक्सर: अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने धान खरीददारी में हो रहे विलम्ब पर दी सफाई है.. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के कारण धान की खरीदारी प्रभावित हुई है. इससे पहले भी मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि था कि अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है. जल्द ही खरीदारी शुरू हो जाएगी. लेकिन मंत्री के आदेश के बाद भी जिले में धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है. अब अपने बयान पर ही केंद्रीय मंत्री सफाई दे रहे हैं.

मंत्री से किसानों ने लगाई गुहार
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पिछले 2 दिनों से बक्सर दौरे पर हैं.इस दौरान किसानों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धान की खरीददारी प्रभावित हुई है. धीरे-धीरे व्यवस्थाएं दुरुस्त हो रही है. विभागीय मन्त्री एवं जिलाधिकारी ने आस्वस्त किया है कि सत प्रतिशत धान की खरीददारी की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

90 हजार हेक्टेयर में धान की खेती
साल 2020 बक्सर के किसानों के लिए मुसीबतों भरा रहा. जिसने किसानों के फौलादी हौसले को भी हिला दिया. मार्च महीने में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न तमाम संकटों को पार कर किसानों ने घर आये प्रवासी श्रमिकों की सहयोग से 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर थान की खेती की. उम्मीद थी कि फसल बेचकर बेटियों की विवाह के साथ ही बच्चों को भी अच्छे संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने को भेजेंगे. लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी फसल की बिक्री नहीं हो पा रही है. जिससे अब उनके हौसले भी पस्त होने लगे हैं.

धान नहीं बिकने से किसान परेशान
धान नहीं बिकने से किसान परेशान

गंगा दियारा में भी धान की खेती
लॉकडाउन के कारण रोजी रोजगार छीन जाने के बाद घर आये प्रवासी श्रमिकों ने गंगा दियारा इलाके में पहली बार धान की उत्पादन कर पत्थर पर दुब उगाने की कहानी को चरितार्थ किया. असम्भव को संभव बना दिया. लेकिन फसल नहीं बिक्री होने के कारण धान भी खलिहानों में ही पड़ा है.

जहां डीएम ने किया दौरा, वहां खरीदारी शुरू
मीडिया की खबरों पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने सभी पंचायतों में धान की खरीदारी शुरू करने के लिए सख्त निर्देश दिया था. उसके बावजूद भी पैक्स कर्मियों की मनमानी के कारण किसानों की धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. जिला अधिकारी जिन-जिन क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं वहां धान की खरीदारी शुरू हो जा रही है लेकिन ज्यादातर पैक्स में अभी भी धान की खरीदारी नहीं हो रही है.

आखिर क्यों सुस्त हैं पैक्स कर्मी
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी पैक्स कर्मी इसलिए धान खरीदारी में कोताही बरत रहे हैं. क्योंकि व्यापारियों ने भी किसान पोर्टल और सहकारिता विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है. जब किसान औने-पौने दामों पर व्यापारियों को अपना धान बेच देंगे. उसके बाद व्यापारियों से ही विभाग सीधे धान की खरीदारी कर लक्ष्य को पूरा कर लेगा. जिससे व्यापारी और विभाग दोनों को मुनाफा होगा.

गौरतलब हैं कि जिले के 11 प्रखंडों में से मात्र 2 प्रखंडों में ही कुछ पैक्सों के द्वारा धान की खरीददारी शुरू की गई है. जिलाधिकारी खुद क्षेत्र में जाकर किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पैक्स कर्मियों की मनमानी के कारण अब तक धानों की खरीददारी सरकारी घोषणा के अनरूप नहीं हो रही है. धान की बिक्री नहीं होने से परेशान किसानों का सब्र अब टूटने लगा है. सोशल मीडिया से लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनधियों के सामने दर्द बयां करने के बाद भी केवल आश्वासन दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.