ETV Bharat / state

Buxar Crime News: संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजे की मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 12:36 PM IST

बिहार के बक्सर में जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी तारक पांडेय ने अपने पाटीदारों से जमीन विवाद में गोली चलाकर युवक की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया.

बक्सर में जमीन विवाद में हत्या
बक्सर में जमीन विवाद में हत्या

बक्सर में जमीन विवाद

बक्सर: बिहार के बक्सर में जमीन विवाद (Land Dispute In Buxar) में चाचा ने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी. ब्रह्मापुर थाना इलाके में सम्पति विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी. स्थानीय लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. यह मामला जयपुर गांव का है.

ये भी पढ़ें- Buxar Crime: जमीन विवाद में युवक को उठाकर कुएं में फेंका, काफी मशक्कत से निकाला, देखें VIDEO

चाचा ने मारी भतीजे को गोली: मृतक के परिजनों के अनुसार काफी दिनों से चाचा से जमीन का विवाद चल रहा था. तभी आज सुबह बढ़ते विवाद में चाचा ने अपने भतीजे को मार दी. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि आज सुबह ही हिस्सेदारी के लिए चाचा और भतीजे में विवाद हुआ. तभी चाचा और भतीजे दोनों में ज्यादा कहासुनी हो गई. वहीं गुस्से में आकर चाचा ने भतीजे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. तभी आनन-फानन में इलाज के लिए आरा लेकर जाया गया. वहां अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

"गोलीबारी की सूचना के बाद हमलोग पहुंचे और छापेमारी की. जबकि आरोपी वहां से फरार हो गया. उसके बाद आरोपी के एक और भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके साथ इस मामले की पूछताछ कर रही है".- बैजनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष

जमीन विवाद में गोलीबारी से मौत: ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर हमलोगों ने जांच पड़ताल की है. फिलहाल हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जबकि उसके एक भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके साथ पूछताछ कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि जयपुर गांव निवासी तारक पांडेय फौज से सेवानिवृत्त हुए हैं. उसके बाद ही गांव की संपत्ति के बंटवारे के लिए पाटीदारों से विवाद हो गया. इसी विवाद में भतीजे पप्पू पांडेय पर इसने गोली चला दी. इधर अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि इसकी मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.