ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला में हलचल तेज, गृह जिला पहुंचे परिवहन मंत्री

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:29 AM IST

गृह जिला पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने एनडीए में चल रहे विवाद को लेकर कहा कि चुनाव के समय इस तरह के हलचल होते रहते है. एनडीए पूरी तरह से एक जुट है.

mantri
mantri

बक्सरः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला में हलचल तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरे दमखम के साथ जनता को गोलबंद करने में लगे हुए है. पहले सांसद पप्पू यादव, उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, रालोसपा प्रदेश महामंत्री धनजी सिंह कुशवाहा, राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला के बाद, आज पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, समेत कई नेता बक्सर में आज जनसंवाद करेंगे.

क्या कहते है राज्य सरकार के परिवहन मंत्री
अपने गृह जिला पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने खुलासा करते हुए कहा कि, 2015 में पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में बनी महागठबंधन की सरकार को राजद के नेता अपने सिस्टम के अनुसार चलाना चाहते थे. जिसके कारण 18 महीना किसी तरह सरकार चली और गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जाना पड़ा. इस बार की चुनाव में 15 साल बनाम 15 साल की फार्मूला के साथ एनडीए के नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं एनडीए में चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस तरह के हलचल होते रहते है. एनडीए पूरी तरह से एक जुट है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बक्सर में आज जनसंवाद
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह समेत कई दिग्गज नेता बक्सर में पहुंचकर जनसंवाद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.