ETV Bharat / state

'डिग्री लाओ शिक्षक बन जाओ की आड़ में नीतीश ने चौपट कर दी शिक्षा व्यवस्था'

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:44 AM IST

buxar
आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने जनता की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है, शायद यही वजह है कि लगातार गिरती शिक्षा-व्यवस्था को ही आरजेडी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाकर सत्ता में वापसी करना चाहता है.

बक्सरः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन शिक्षा के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगा. यही वजह है कि इनके नेता लगातार नीतीश कुमार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने भी बिहार की शिक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार बनी तो सबसे पहले शिक्षा पर काम होगा.

'आरजेडी सरकार में योग्य शिक्षक को मिलेगी नौकरी'
आरजेडी नेता शेषनाथ यादव का आरोप है कि नीतीश सरकार ने डिग्री लाओ शिक्षक बन जाओ की व्यवस्था कर शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. शिक्षकों को असमंजस नहीं लिखने आता है, ऐसे शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा देंगे, लालू सरकार में बहाल 40 हजार शिक्षकों की बदौलत ही बिहार की शिक्षा चल रही है. आरजेडी सरकार में योग्य शिक्षक ही नौकरी कर पाएंगे.

buxar
शेषनाथ यादव, आरजेडी जिलाध्यक्ष

'परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति'
शेषनाथ यादव ने कहा कि बिहार में यदि राजद की सरकार बनती है तो सबसे पहले हमारे नेता तेजस्वी यादव शिक्षा पर ही काम करेंगे. परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, साथ ही पहले से बहाल वैसे शिक्षक जो अयोग्य होंगे, उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव में CM नीतीश के लिए आसान नहीं होगी राहें, जानिए राजनीतिक विशेषज्ञों की राय

सरकार की नाकामियों पर आरजेडी का प्रहार
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए, सभी पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी में लग गए हैं, शायद यही कारण है कि विपक्ष ने अब पूरी तरह से सरकार की नाकामियों पर प्रहार करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.