ETV Bharat / state

बक्सर: बहुचर्चित दुर्गेश हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, वर्चस्व की लड़ाई में जेल में बंद आरोपी ने कराई थी हत्या

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 11:03 PM IST

buxar sp neeraj kumar singh expose durgesh murder case
बक्सर एसपी ने दुर्गेश हत्याकांड का किया खुलासा

बक्सर के बहुचर्चित दुर्गेश हत्याकांड का खुलासा (Durgesh Murder Case Buxar) पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है. एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में दुर्गेश की हत्या की गई थी. पढ़िये पूरी खबर.

बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराध (Crime In Buxar) की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले साल हुए बक्सर के बहुचर्चित दुर्गेश हत्याकांड का खुलासा (Expose Durgesh Murder Case) करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार (6 Arrested In Durgesh Murder Case) किया है. वहीं इस हत्याकांड में शामिल कई आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:Crime in Buxar: अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

मामले का उद्भेदन करते हुए बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गेश की हत्या गांव में वर्चस्व को लेकर की गई है. इस हत्याकांड को करने के लिए रोहतास से शूटर बुलाए गए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्गेश की हत्या का निर्देश जेल में बंद एक आरोपी ने बाहर के अपने गुर्गों को दिया था. मामला पेचीदा था इसलिए कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ बक्सर और प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, राहुल, आलोक कुमार, रंजीत कुमार की एक एसआईटी का गठन किया गया था.

गठित टीम के द्वारा कांड के अनुसंधान में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कांड में शामिल दो लाइनर विकास कुमार यादव और सुमित कुमार उर्फ खूब लाल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों द्वारा इस कांड में पता स्वीकार करते हुए बताया कि संजय यादव का लड़का अरुण यादव ने उनलोगों को बताया कि कोरान सराय थाना के दिलीप यादव जो बैरिया गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में बेऊर जेल में बंद हैं. उनके द्वारा बताया गया कि बैरिया के दुर्गेश नाम का लड़का गांव में अपने आप को दबंग साबित करना चाहता है. दिलीप यादव द्वारा अरुण यादव को दुर्गेश सिंह की हत्या करने का जिम्मा सौंपा गया.

देखें वीडियो

बदमाशों ने बताया कि दिलीप यादव द्वारा यह भी बताया गया कि दुर्गेश की हत्या कर देने से उस क्षेत्र में उसका दबदबा कायम हो जाएगा. इस बात को लेकर अरुण यादव के घर एक मीटिंग भी रखी गई. जिसमें विकास कुमार यादव, सुमित कुमार, अरुण यादव और सासाराम के दो लड़के रामेश्वर कुमार उर्फ भूलन और श्याम कुमार उर्फ लड्डू शामिल हुए. विकास कुमार यादव को महदह पुल पर रेकी करने का काम दिया गया. जिसके बाद दुर्गेश सिंह की हत्या कर दी गई.

गिरफ्तारी में शामिल विकास यादव द्वारा बताया गया कि इस कांड में शामिल आरोपियों द्वारा अन्य अपराधीक घटना को अंजाम देने के लिए धनसोई थाना क्षेत्र में श्याम कुमार लड्डू अर्ध निर्मित मकान के पास एकत्रित होने वाले थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने राम रामेश्वर कुमार और श्याम कुमार उर्फ लड्डू को नगर थाना सासाराम जिला रोहतास, सादिक गद्दी ओम प्रकाश यादव थाना कोरान सराय जिला बक्सर को दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त उजले रंग के मोटरसाइकिल के साथ घटना के समय पहना हुआ कपड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों पर रोहतास के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. आपको बता दें कि पिछले वर्ष 20 दिसंबर को दिनदहाड़े मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 नंबर लख के पास कोरानसराय थाना क्षेत्र के सरैया निवासी दुर्गेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दुर्गेश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. तब इस हत्याकांड की बड़ी चर्चा हुई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:मनमोहन यादव हत्याकांड: कुख्यात संदीप यादव समेत 8 को आजीवन कारावास की सजा, 20-20 हजार का जुर्माना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.