ETV Bharat / state

बक्सर एसपी की अनोखी पहल, सड़क पर उतरकर लोगों के बीच मुफ्त में बांटे हेलमेट

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:28 PM IST

वाहन जांच के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियों को कम करने के लिए बक्सर एसपी ने सड़क पर उतर ट्रैफिक इंचार्ज और एजेंसियों के सहयोग से लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट बांटे.

एसपी ने बांटे मुफ्त में हेलमेट

बक्सर: नए एमवी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) लागू होने के बाद पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. दूरियों को कम करने के लिए सड़कों पर उतरकर एसपी ने लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट बांटे. इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कानून के डर से नहीं खुद की जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट पहनें.

मुफ्त हेलमेट वितरण
बिहार के कई जिलों के साथ ही बक्सर में भी वाहन जांच के दौरान नगर थाना के दारोगा और स्थानीय युवक के बीच कुछ दिन पहले झड़प हो गई थी. इस घटना को लेकर, बक्सर पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियां कम करने के लिए बक्सर ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव और कई एजेंसियों के सहयोग से एसपी ने नगर थाना के पास सड़क पर उतरकर बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले दर्जनों लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट वितरण कर नया मिसाल कायम किया है.

एसपी ने सड़क पर उतरकर लोगों के बीच बांटे मुफ्त में हेलमेट

कार्य की सराहना
एसपी की इस पहल को लेकर ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव ने एसपी के इस कार्य का सराहना किया है. उन्होंने कहा कि बक्सर एसपी की इस पहल से पब्लिक और पुलिस के बीच बढ़ रही दूरियां कम होंगी.

buxar
ट्रैफिक इंचार्ज ने एसपी का किया स्वागत

सुरक्षित जिंदगी के लिए हेलमेट का करें प्रयोग
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि नए एमवीआई एक्ट लागू होने के बाद कठोरता के साथ नियम पालन कराने के लिए हम सब प्रयासरत हैं, लेकिन एक एसपी होने के नाते लोगों से अपील है कि कानून के डर से नहीं अपनी सुरक्षित जिंदगी के लिए हेलमेट का प्रयोग करें. क्योंकि दुर्घटना किसी अधिकारी या आम को देखकर नहीं होती है.

Intro:नए एमभीआई एक्ट लागू होने के बाद,पुलिस पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियां को कम करने के लिए सड़कों पर उतर बक्सर पुलिस कप्तान ने लोगों के बीच मुफ्त में बांटे हेलमेट कहा कानून की डर से नही खुद की जिन्दगी बचाने के लिए पहने हेलमेट।


Body:बिहार के कई जिलों के साथ बक्सर में भी वाहन जांच के दौरान नगर थाना के दरोगा एवं स्थानीय युवक के बीच कुछ दिन पहले हुई झड़प की घटना को लेकर ,बक्सर पुलिस एवं पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियां को कम करने के लिए बक्सर ट्राफिक इंचार्ज अंगद यादव एवं कई एजेंसियों के सहयोग से बक्सर पुलीस कप्तान ने नगर थाना के समीप सड़क पर उतरकर,बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले दर्जनों लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट वितरण कर नये मिशाल कायम किया ,बक्सर पुलिस कप्तान के इस पहल को लेकर ट्राफिक इंचार्ज अंगद यादव ने बक्सर पुलिस कप्तान के इस कार्य का सराहना करते हुए कहा कि बक्सर पुलिस कप्तान के इस पहल से पब्लिक एवं पुलिस के बीच बढ़ रही दूरिया कम होगा।

byte अंगद यादव ट्रैफिक इंचार्ज

वही बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि,नए एमभीआई एक्ट लागू होने के बाद कठोरता के साथ नियम पालन कराने के लिए हम सब प्रयासरत है,लेकिन एक पुलिस कप्तान होने के नाते लोगो से अपील है,की कानून की डर से नही,अपनी सुरक्षित जिंदगी के लिए हेलमेट का प्रयोग करे,क्योकि दुर्घटना किसी अधिकारी या आम लोग को देखकर नही होता है।

byte उपेन्द्र नाथ वर्मा पुलिस कप्तान बक्सर


Conclusion:गौरतलब है,की बिहार के कई इलाकों में वाहन जांच के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच बढ़ रही झडप की घटनाओं के बीच बक्सर पुलिस कप्तान की यह पहल अन्य जिलों के लिए नाजिर साबित होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.