ETV Bharat / state

CBSE 10th Result 2023: सास्वत प्रकाश और सूर्या दीप बने बक्सर जिला टॉपर, लाया 96.2 प्रतिशत अंक

author img

By

Published : May 12, 2023, 10:44 PM IST

सीबीएससी 12वीं की परीक्षा के साथ सीबीएसई दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. बक्सर जिले में दसवी की परीक्षा में साश्वत प्रकाश और सूर्या दीप ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान लाया है. रिजल्ट के बाद छात्रों के परिजन भी काफी खुश हैं.

सीबीएसई दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी
सीबीएसई दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी

बक्सर: सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बक्सर जिल के फाउंडेशन स्कूल के छात्र सास्वत प्रकाश और सूर्या दीप ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया है. जिले के छात्र और छत्राओं ने 12वीं के साथ ही 10वीं की परीक्षा (CBSE 10th exam 2023) में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा पूरे जिले का नाम रोशन किया है. वहीं हेरिटेज स्कूल के भी दर्जनों छात्र-छत्राओं ने 93 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें- Buxar News: CBSE 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी, कॉमर्स विषय में लिसा श्रीवास्तव बनी जिला टॉपर

विद्यार्थियों की सफलता पर शिक्षकों में खुशी: 10वीं के बोर्ड परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए हेरिटेज विद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रदीप पाठक ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर दृढ संकल्पित है. उन्होंने बताया कि दसवीं में इस बार अनुष्का कुमारी और आर्यन कुमार सिन्हा ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है.

सभी छात्रों का रिजल्ट बेहतरीन: विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल पुष्पेन्द्रू मिश्रा ने बताया कि इस बार कुल 180 विद्यार्थियों ने दशवीं की परीक्षा दी थी. जिनमें से 12 वैसे छात्र-छात्राएं हैं, जो 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाये हैं. जबकि 35 बच्चे 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं. उन्होंने बताया कि इंद्रमणि पांडेय 93.4 प्रतिशत, हरिओम पाठक 93 प्रतिशत, प्रशांत कुमार 92.2 प्रतिशत, अनुष्का कुमारी 92.2 प्रतिशत, ओमजी ओझा 92 प्रतिशत, कृष्णा कुमार 91.2 प्रतिशत, खुशबू कुमारी 91.2 प्रतिशत, रौनक कुमार सिंह 91 प्रतिशत, रिमझिम कुमारी 90.8 प्रतिशत, अनुष्का कुमारी 90 प्रतिशत प्राप्त किये हैं.

आईएएस अधिकारी और इंजीनियर बनना चाहते हैं कई छात्र: दसवीं परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन करने वाली अनुष्का कुमारी ने बताया कि उनके पिता जयप्रकाश नारायण सिंह एक शिक्षक हैं. सफलता मिलने के बाद परिवार में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है. अनुष्का ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से सभी विषयों को पढ़ाया गया था. जबकि घर पर प्रतिदिन 4 घण्टे तक सेल्फ स्टडी करती थी.

6 से 7 घंटे रोजाना करते थे पढ़ाई: अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. साथ ही कहा कि आगे मेहनत कर के वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. इसके अलावा, आर्यन कुमार सिन्हा ने बताया कि दशवीं में सफलता पाने के लिए प्रतिदिन घर पर 6 से 7 घण्टे तक पढ़ाई करता था. अब मेहनत के बाद सफलता मिलने से हौसला बढ़ा है. इसलिए आगे चलकर वह एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.