ETV Bharat / state

बक्सर में सड़कों पर उतरी स्कूल की बेटियां, CM नीतीश कुमार से लगाई सुरक्षा की गुहार

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 6:42 PM IST

विरोध मार्च में शामिल छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार से बेटियों की सुरक्षा करने की गुहार लगाई. छात्राओं ने कहा कि अभी के समय में कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है. सब डर के साये में जी रही है. सीएम नीतीश कुमार को बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ करना चाहिए.

बक्सर
बक्सर

बक्सर: जिले में पिछले 3 दिसम्बर को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से युवती की अधजली लाश बरामद की गई थी. जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. इससे नाराज जिले के स्कूलों की सैकड़ों छात्राओं ने सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला.

बक्सर
जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन

छात्राओं ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक, पीपरपति रोड समेत कई इलाकों ने शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला. इस विरोध मार्च में शामिल छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार से बेटियों की सुरक्षा करने की गुहार लगाई. छात्राओं ने कहा कि अभी के समय में कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है. सब डर के साये में जी रही हैं. सीएम नीतीश कुमार को बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ करना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग
गौरतलब है कि बक्सर जिले में बिते 3 दिसम्बर को अधजली युवती के शव मिलने के बाद से ही लगातार कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं, छात्र नेता, प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. ये लोग सीएम नीतीश कुमार से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

बक्सर
स्कूली छात्राओं ने निकाला विरोध मार्च

बक्सर बंद का ऐलान
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की आग अभी बुझी भी न थी कि राज्य के बक्सर से ठीक वैसी ही घटना सामने आ गई. 3 दिसंबर को हुई इस घटना में युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. इन सबों के बीच महिला विकास सेवा संस्थान ने बक्सर बंद करने का ऐलान कर दिया था. जिसके कारण गुरुवार को बक्सर बंद रहा.

Intro:बक्सर जिलां में तीन दिसम्बर को मिले अधजली युवती के शव के बाद सडक पर उतरी स्कूल की बेटियो ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार रक्षा करो नीतीश कुमार।


Body:पिछले तीन दिसम्बर को,बक्सर जिलां के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से मिले युवती के अधजली शव की अब तक शिनाख्त नही होने से नाराज स्कूल की सैकड़ो छत्राओं ने सड़क पर उतरकर वीर कुंवर सिंह चौक,पिपरपति रोड, समेत शहर के कई इलाकों में शांति पूर्ण मार्च किया,इस विरोध मार्च में शामिल छात्रा अंशु कुमारी,एवं छात्रा अनन्या कुमारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि हम बेटियो को अब बहुत डर लगने लगा है। हम बेटियो की यही गुहार रक्षा करो नीतीश कुमार।

byte-अंश कुमारी छात्रा
byte अनन्या कुमारी छात्रा



Conclusion:गौरतलब है कि बक्सर जिलां में 3 दिसम्बर को अधजली युवती के शव मिलने के बाद से ही लगातार कई सामाजिक संगठनों के साथ ही साथ स्कूली छात्राओं,एवं छात्र नेता लगातर प्रशासन एवं राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलित है,विरोध करने सड़क पर उतरे लोग नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ ही दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.