ETV Bharat / state

चबूतरे पर बैठे लोगों को बेकाबू टैक्टर ने कुचला, एक की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:39 PM IST

भैरोगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के कुचलने से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द मुआवजे देने की मांग की.

bettiah
bettiah

बेतिया: एक तरफ हजारों लोग शराबबंदी और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के लिए मानव श्रृंखला बना रहे थे. वहीं दूसरी तरफ जिले में ट्रैक्टर के कुचलने से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर सडक पर आगजनी भी की. लोगों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत्त होकर इस घटना को अंजाम दिया.

bettiah
मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर ही हुई मौत
घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नड्डा गांव के खेखरिया टोला की है. जहां शनिवार की शाम गांव के बाहर बने चबूतरे पर चार-पांच लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चबूतरे पर चढ़ गई. इसके चपेट में आने से गंगा चौधरी नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बगहा-भैरोगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन ने मुआवजा देने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटा दिया. हालांकि जांच करने पहुंची पुलिस अधिकारी ने चालक के शराब पीने की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जांच के बाद मामला साफ हो जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

Intro:जहा एक तरफ हजारो लोग शराबबंदी और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के लिए मानव श्रृंखला बना रहे थे वहीं दूसरी तरफ ट्रेक्टर से कुचलने से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घण्टो प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग को लेकर आगजनी भी की। लोगों का आरोप था कि ट्रेक्टर चालक शराब के नशे में धुत्त था।Body: ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर हुई मौत
मामला भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नड्डा गांव के खेखरिया टोला की है जहां शनिवार की शाम गांव के बाहर बने चबूतरे पर चार पांच लोग बैठे हुए थे तभी एक अनियंत्रित ट्रेक्टर चबूतरे पर चढ़ गई जिसके चपेट में आने से गंगा चौधरी नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।
मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम।
घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बगहा- भैरोगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रेक्टर चालक नशे में धुत्त हो गाड़ी चला रहा था जिस वजह से यह घटना घटी है। Conclusion:पुलिस को करनी पड़ी काफी जद्दोजहद।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन ने मुआवजा देने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवा दिया। हालांकि जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी ने चालक के शराब पीने की बात से इनकार करते हुए कहा कि बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बाइट- 1 रामु चौधरी, मुखिया नड्डा। स्वेटर पहने
बाइट-2 रविन्द्र तिवारी, पुलिस कर्मी। जैकेट में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.