ETV Bharat / state

ऐसे तो नहीं मिलेंगे 'आपदा में अवसर'... पुराने एंबुलेंस के उद्घाटन से अश्विनी चौबे की किरकिरी

author img

By

Published : May 15, 2021, 7:42 PM IST

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के क्षेत्र में एंबुलेंस का जखीरा मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बक्सर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पुराने एंबुलेंस पर पोस्टर लगाकर उसका दोबारा उद्घाटन करा दिया. इसके बाद विपक्षी नेता सरकार पर आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगा रहे हैं.

Etv bharat
Etv bharat

पटनाः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के द्वारा पुराने एंबुलेंस पर नए पोस्टर चढ़ाकर उद्घाटन किए जाने के बाद विपक्ष NDA सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्षी नेताओं ने सरकार पर आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाया है.

सरकार की फिर शुरू हुई किरकिरी
बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़े हालात को नियंत्रण में करने को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बक्सर जिले में पुराने एंबुलेंस का उद्घाटन कराने के बाद सरकार की किरकिरी फिर शुरू हो गई है. राजद विधायक सुधाकर सिंह ने इसपर चुटकी लेते हुए सरकार पर तंज कसा है.

देखें वीडियो

''पीड़ितों के साथ सरकार की कोई संवेदना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी अब भारतीय जल्लाद पार्टी हो गई है."- राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस

इसे भी पढ़ेंः अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन

"अश्वनी चौबे का लोकसभा क्षेत्र बक्सर और पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनारस की दूरी महज 70 किलोमीटर है. अपनी पवित्रता के लिए जाना जाने वाले गंगा घाटों पर आज लाशों की अंबार मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते पिछले 5 सालों में अश्विनी चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक भी स्वास्थ्य केंद्र का उप केंद्र तक भी नहीं खोला है. जिन एंबुलेंस का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री ने किया है, वह एक निजी कंपनी का है. बड़ी बात ये कि उद्घाटन के बाद ये एंबुलेंस सड़कों पर दिखाई तक नहीं देती. जब लोग मर रहे हैं, उस घड़ी में सरकार आपदा में अवसर तलाशने में जुटी है."- सुधाकर सिंह, राजद विधायक

सुधाकर सिंह, राजद विधायक
सुधाकर सिंह, राजद विधायक
"आपदा की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वे जल्लाद जैसा खेल खेल रहे हैं. पीएम मोदी के द्वारा आपदा में अवसर तलाशने की बात स्पष्ट हो गया है, क्योंकि उनकी पार्टी के सांसद अपने घर पर सैकड़ों एंबुलेंस लगाए हुए हैं. वहीं अश्विनी चौबे के द्वारा एक ही एंबुलेंस को कई बार स्टीकर बदलकर उद्घाटन करने के बाद ये साफ हो गया है कि पीड़ितों के साथ सरकार की कोई संवेदना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी अब भारतीय जल्लाद पार्टी हो गई है."- राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस
राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस
राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस

इसे भी पढ़ेंः छपरा में डॉक्टर साहब ने डांसरों के साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के क्षेत्र में एंबुलेंस का जखीरा मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अश्विनी चौबे ने पुराने एंबुलेंस पर नया स्टीकर लगाकर वर्चुअल माध्यम से उसका उद्घाटन कर दिया. इसके बाद सरकार की किरकिरी फिर से शुरू हो गई है. इस मामले पर अब तक अश्विनी चौबे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.