ETV Bharat / state

बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा-शराब और हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 2:08 PM IST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) होने के बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. बक्सर में गांजा और हथियार (Ganja Smuggler in Buxar) के साथ अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में गांजा तस्कर गिरफ्तार
बक्सर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

बक्सर: बिहार के बक्सर में सिमरी थाने की पुलिस (Police of Simri police station in Buxar) ने शनिवार रात छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब और गांजे की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे एक व्यक्ति को लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ धर-दबोचा गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मचा है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें-बक्सर : बंगाल से गांजा की दूसरी खेफ लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार, RPF को बैग में मिला 5 किलो गांजा


12 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार: जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि खंधरा पांडेपुर निवासी लगन यादव को 432 टेट्रा पैक में रखी हुई. तकरीबन 40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह अपनी बाइक पर शराब की यह खेप लादकर चला रहा था. इसी दौरान बलिहार हाई स्कूल के पास वाहन जांच कर रही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके अतिरिक्त गुप्त सूचना के आधार पर बलिहार गांव से 12 किलो गांजा के साथ मल्लू कमकर तथा उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. यह बरामदगी उनके घर से ही हुई है.

"खंधरा पांडेपुर निवासी लगन यादव को 432 टेट्रा पैक में रखी हुई, तकरीबन 40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह अपनी बाइक पर शराब की यह खेप लादकर चला रहा था. इसी दौरान बलिहार हाई स्कूल के पास वाहन जांच कर रही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके अतिरिक्त गुप्त सूचना के आधार पर बलिहार गांव से 12 किलो गांजा के साथ मल्लू कमकर तथा उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. यह बरामदगी उनके घर से ही हुई है." -सुनील कुमार निर्झर, थाना अध्यक्ष

न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी: वहीं एक अन्य कार्रवाई में आशा पड़री मोड़ के पास की जा रही वाहन जांच के दौरान आशा पड़री गांव निवासी संजय तिवारी को लोडेड देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही उनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की पूरी तैयारी की जा रही है.

पढ़ें : 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.. असम से लाकर बक्सर में देनी थी डिलीवरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.