ETV Bharat / state

बक्सर: पुलिस ने मोस्टवांटेड चंदन गुप्ता की गिरफ्तारी पर रखा 50 हजार का इनाम

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 6:55 PM IST

बक्सर पुलिस ने मोस्टवांटेड क्रिमिनल बन चुके चन्दन गुप्ता की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी, बक्सर

बक्सर: जिले में मोस्टवांटेड क्रिमिनल बन चुके चंदन गुप्ता पर पुलिस ने पकड़ने के लिए अंतिम दांव आजमाया है. उसे पकड़ने वाले पुलिसकर्मी या सूचना देकर गिरफ्तार कराने वाले को 50 हजार रूपए का इनाम मिलेगा. इसकी घोषणा आईजी मुख्यालय ने बुधवार की शाम कर दी.

कुख्यात चंदन की धरपकड़ में जुटी पुलिस

'जल्द होगी गिरफ्तारी'
चंदन गुप्ता ने कुछ दिनों पहले डुमरांव शहर में गोली बारी कर व्यवसायियों में दहशत फैला दिया. वहीं, बक्सर में बढ़ते अपराध के बीच लगातर चंदन गुप्ता के नाम सामने आने से पुलिस परेशान है. पुलिस चंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर जिले में शांति कायम करना चाहती है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

buxar
चंदन की तलाश तेज

दर्जन से अधिक मामले दर्ज
बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को बताया कि चंदन गुप्ता पर अपने जिले में कुल एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी जैसे संगीन मामले हैं. ज्यादातर मामले डुमरांव में हीं दर्ज हैं. पुलिस उसे पकड़ने के लिए पिछले दस माह से लगी है. लेकिन वो हर बार पुलिस की चंगुल से बच निकलता है.

buxar
पुलिस दल
Intro:बक्सर पुलिस के लिए सिरदर्द बना मिस्टवांटेड क्रिमिनल चंदन गुप्ता,पर बक्सर पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम,चंदन गुप्ता का इन्फॉर्मेशन देने वाले को बक्सर पुलिस देगी 50 हजार का इनाम,अब तक एक दर्जन से अधिक हत्या,लूट रंगदारी के घटना को अंजाम दे चुके बक्सर पुलिस को चन्दन गुप्ता की है,,तलाश।


Body:बक्सर में अपराध की दुनिया का मोस्टवांटेड क्रिमनल चन्दन गुप्ता को अब तक पकड़ने में नकाम बक्सर पुलिस ने चन्दन गुप्ता की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा किया है,कुछ ही बर्ष के अंदर एक दर्जन से अधिक हत्या, रंगदारी,लूट की घटना को अंजाम दे बक्सर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके चन्दन गुप्ता को हर हाल में बक्सर पुलिस गिरफ्तार करना चाहती है,चन्दन गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि ,चंदन गुप्ता के ऊपर अब तक एक दर्जन से अधिक अलग अलग बक्सर के थानों में मामला दर्ज किया गया है,हाल ही में डुमराव शहर में गोली बारी कर व्यवसायी के बीच मे दहशत फैलाने वाले चंदन गुप्ता के ऊपर बक्सर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है,उम्मीद है हम लोग जल्द ही कामयाब हो जाएंगे।

byte उपेंद्र नाथ वर्मा बक्सर पुलिस कप्तान


Conclusion:गौरतलब है,की बक्सर में बढ़ते अपराध के बीच लगातर चंदन गुप्ता के नाम सामने आने से परेशासन बक्सर पुलिस चंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर किसी भी कीमत पर जिलां में शांति स्थापित करना चाहती है,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.