ETV Bharat / state

PHED मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने स्लुइस गेट के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:58 AM IST

पीएचईडी मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने स्लुइस गेट के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इसकी प्राकल्लन राशि 6 करोड़ 91लाख, 369 रुपये और संवेदक राजीव कुमार सिंह हैं. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.

buxar
पीएचईडी मंत्री

मधुबनी: जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के पलार गांव में पीएचईडी मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने स्लूइस गेट जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर पलार गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर गीता नाथ झा ने की.

ये भी पढ़ें...अध्याय तीन : हर प्लॉट के अंदर होते हैं 45 देवता, जानिए वास्तु चक्र के इन देवताओं के बारे में

पलार बियर योजना जीर्णोद्धार कार्य के तहत होगा काम
मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि पलार में सुगरवे नदी पर स्लूइस 1996 में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बनना शुरू हुआ था. कुछ कारणवश निर्माण कार्य आधा-अधूरा बन कर ठप हो गया था. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लघु जल संसाधन विभाग से पलार बियर योजना जीर्णोद्धार कार्य के तहत इसको बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

स्लूइस गेट की प्राकल्लन राशि 6 करोड़ 91लाख
इसकी प्राकल्लन राशि 6 करोड़ 91लाख, 369 रुपये और संवेदक राजीव कुमार सिंह हैं. इस स्लूइस गेट के बन जाने से अन्धराथही, बाबूबरही आदि प्रखंडों की हजारों एकड़ जमीन को पटवन का पानी हमेशा उपलब्ध रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.