ETV Bharat / state

पेट की आग ने 46 डिग्री की तपिश की फीकी, लोग बोले- कोरोना से पहले कहीं भूख से न मर जाएं

author img

By

Published : May 26, 2020, 8:03 AM IST

Updated : May 26, 2020, 1:33 PM IST

देशव्यापी लॉकडाउन ने मिडिल क्लास परिवारों की भी कमर तोड़ दी है. घर में अन्न का एक दाना नहीं होने के कारण महिलाएं अब खाना-पानी के लिए रैन बसेरों में चलाए जा रहा किचन पर आश्रित दिखाई पड़ रही हैं.

राशन के लिए लगी कतार
राशन के लिए लगी कतार

बक्सर: कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण जन जीवन बुरी तरह से बाधित हो गया है. रोज कमाने-खाने वालों के सामने भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है. ऐसे में किसी तरह दाना-पानी का इंतजाम करने में लगे हुए हैं. इन दिनों जिले में लोग तपती गर्मी के बीच राशन दुकानें के बाहर लाइन लगाते नजर आते हैं. पेट की आग के सामने उन्हें सूरज की ताप कम लगती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अपने और अपने परिजनों का पेट भरने के लिए सैकड़ों लोग 46 डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे घंटों लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा सकते हैं. शहर के रैन बसेरों में रहने वाले परिवार एक-दूसरे से मांगकर खाने को मजबूर हैं. जानकारी के मुताबिक इन रैन बसेरों में केवल रिक्शा चालक, ऑटो चालक ही नहीं रह रहे बल्कि कई मिडिल क्लास परिवार भी इस विषम परिस्थिति में यहां बसे हुए हैं.

buxar
राशन के लिए लगी कतार

पीड़ितों ने बताई आपबीती
नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन की रहने वाली रेखा देवी ने बताया कि, छोटा-मोटा रोजगार कर मेरे पति जो पैसा लाते थे, उसी पैसों से बच्चों की पढ़ाई और घर का भोजन चलता था. लेकिन, इस लॉकडाउन के कारण सारे रुपये खत्म हो गए हैं. घर मे पति और बच्चों को भूख से तड़पते देख सहन नहीं हुआ तो वे रैन बसेरा में खाना लेने चली आई. रुआंसी आवाज में उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले कहीं भूख से ही मौत न हो जाए.

buxar
लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते लोग

सामुदायिक किचन के भरोसे चल रहा जीवन
नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानियों को लेकर जब कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए नगर परिषद की ओर से सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. जहां भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन 100 से अधिक लोग भोजन लेकर अपने घर जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक लोगों को इसी तरह से सहायता मिलती रहेगी.

Last Updated : May 26, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.