ETV Bharat / state

22 दिसंबर को CM नीतीश पहुंचेंगे बक्सर, जल जीवन हरियाली योजना की करेंगे समीक्षा

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:35 AM IST

buxar
buxar

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन हरियाली योजना हो या फिर सात निश्चय योजना ये सभी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. इन योजनाओं से जनता को लाभ मिलता है.

बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर को अपने एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचेंगे. यहां सीएम जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस क्रम में सीएम भोजपुर और छपरा में भी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

यात्रा को सफल बनाने के लिए बुलाई गई बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा को सफल बनाने के लिए जेडीयू के नेता कई बार बैठक कर चुके हैं. सीएम के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे जेडीयू के युवा जिला प्रभारी सौरभ तिवारी ने नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे सफल बनाने के लिए ही बैठक बुलाई गई है.

जल जीवन हरियाली योजना की करेंगे समीक्षा करेंगे सीएम नीतीश

'जनता को मिल रहा है लाभ'
वहीं, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन हरियाली योजना हो या फिर सात निश्चय योजना ये सभी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. इन योजनाओं से जनता को लाभ मिलता है. मुख्यमंत्री की इस योजनाओं की जितनी सराहना की जाए वो कम है.

Intro:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बक्सर, जल जीवन हरियाली योजना का करेंगे समीक्षा।


Body:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर को जल जीवन हरियाली यात्रा का समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचेंगे ,मुख्यमंत्री के इस यात्रा को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा अस्थल की चयन जोरों शोर से किया जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा को सफल बनाने के लिए जदयू के नेता कई दौर की बैठक भी कर चुके हैं। ,मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे जदयू के युवा जिलां प्रभारी सौरभ तिवारी ने जदयू नेताओ के साथ बैठक की इस दौरान इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है,जिसको सफल बनाने के लिए ही यह बैठक बुलाई गई है।

byte सौरभ तिवारी युवा जदयू जिलां प्रभारी

मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चाहे जल जीवन हरियाली या फिर सात निश्चय का जो योजना चलाया गया वह जन जनकल्याण की योजना मुख्यमंत्री के इस योजना का जितना सराहना किया जाए वह कम है।

byte संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कांग्रेस बिधायक


Conclusion:गौरतलब है कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुर, बक्सर, और छपरा में जल जीवन हरियाली योजना का समीक्षा करेंगे जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ स्थल चयनित करने में लगा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.