ETV Bharat / state

बक्सर: राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को मारी गोली

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:33 PM IST

मनचले पिछले 3 दिनों से राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी से छेड़छाड़ कर रहे थे. एक दिन जब बदमाशों ने युवती का हाथ पकड़ा तो उसके भाई ने विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके भाई पर गोली चला दी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

बक्सर: महिलाओं के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों दुष्कर्म और छेड़छाड़ की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आया है. यहां एक राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस के लिए जाती थी. मनचले पिछले 3 दिनों से राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी से छेड़खानी कर रहे थे. खिलाड़ी ने यह बात अपने भाई को बताई. अगले दिन जब बदमाशों ने युवती का हाथ पकड़ा तो उसके भाई ने विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके भाई पर गोली चला दी. किसी तरह भाई की जान बाल-बाल बची.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में उठी शराबबंदी की मांग, CM अशोक गहलोत ने अपनी टीम को भेजा बिहार

पीड़िता ने लिखाई थाने में रिपोर्ट
पीड़िता और उसके भाई ने नगर थाने में पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने एक युवक को नामजद बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

महिला अपराध के मामलों में बढ़ोतरी

बता दें कि हालिया दिनों में जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं. बीते 3 दिसंबर को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव के बधार में युवती की अधजली लाश मिली थी. 7 दिनों तक छानबीन और तहकीकात के बाद पुलिस ने इस मामले में युवती के परिजनों को ही गिरफ्तार किया था.

Intro:बक्सर ।
एक तरफ जहां सरकार महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ आधी आबादी को देश के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है वहीं दूसरी तरफ देखा जाय तो महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का।नाम नहीं ले रहा है ।कही रेप और हत्या की बात आती है तो कहीं मनचलों द्वारा छेड़छाड़ का मामला आता ही रहता है।
Body:अभी ताजा मामला बक्सर नगर थाने का है जहाँ एक राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी से लगातार तीन दिनों से छेड़छाड़ किया जा रहा था ।हद तो तब हो गई जब कानून से बेखौफ बदमाशों ने सरेआम वुशु खिलाड़ी का जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया ,यहीं नहीं विरोध करने पर उसके भाई पर मनचलों ने गोली भी चला दी ।मामले की शिकायत दोनो के द्वारा थाने को दी गई है ।
बाइट दीक्षा कुमारी पीड़िता वुशु खिलाड़ी
बाइट विश्व जीत कुमार पीड़िता का भाई Conclusion:अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले कार्रवाई कर वुशु खिलाड़ी और उसके परिजन का भरोसा जीत पाती है या नहीं ।अगर मनचलों पर पुलिस ने समय रहते अंकुश नहीं लगाया तो ये बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकतें हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.