ETV Bharat / state

बक्सर में पुलिस की अवैध वसूली के दौरान हादसाः वीर कुंवर सिंह सेतु से नीचे गिरा दवा ला रहा ट्रक

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 5:27 PM IST

उत्तरप्रदेश से सरकारी दवा लेकर पटना जा रहा मिनी ट्रक वीर कुंवर सिंह सेतु से नीचे पलट (Veer Kunwar Singh Setu Mini truck fell down ) गया. चालक का आरोप है कि पुलिस ने पैसे की मांग की, नहीं देने पर चलते वाहन से उसे नीचे उतार दिया जिससे हादसा हुआ.

वीर कुंवर सिंह सेतु
वीर कुंवर सिंह सेतु

बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु (Buxar Veer Kunwar Singh Setu ) से एक मिनी ट्रक सरकारी मवेशी अस्पताल का दवा लेकर उत्तरप्रदेश से पटना जा रहा था. इसी दौरान उत्तरप्रदेश-बक्सर के बॉर्डर पर तैनात पुलिस के जवानों ने उस ट्रक चालक से अवैध पैसे की मांग करने लगे. जब ट्रक चालक ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसे चलते ट्रक से ही नीचे उतार दिया. इस दौरान मिनी ट्रक वीर कुंवर सिंह सेतु से नीचे गिर गया.



इसे भी पढ़ेंः बक्सर में डांसर को छोड़ने जा रहे दो युवक गिरफ्तार, पास से लोडेड हथियार और कारतूस बरामद


लोगों का पुलिस पर गंभीर आरोपः शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए वीर कुंवर सिंह सेतु पर कई लेयर में जांच की व्यवस्था की गयी है. लेकिन पुलिस ड्यूटी छोड़ कर अवैध वसूली करने में मशगूल रहती है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये. अक्सर पुलिस के जवान उत्तरप्रदेश से बिहार की सीमा में आने वाली गाड़ियों से अवैध वसूली करते रहते हैं. जिसका कई बार वीडियो वायरल होने के बाद भी वरीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसका परिणाम है कि आज इतना बड़ा हादसा हो गया.



चलती गाड़ी से नीचे उताराः वाहन चालक अंशु ने बताया कि वह हरियाणा का रहने वाला है. उत्तरप्रदेश से मवेशी का दवा लादकर पटना जा रहा था. इसी दौरान वीर कुंवर सिंह सेतु पर पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया. उसने वाहन रोका, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने खर्चा के लिए पैसा मांगे. जब देने से इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि साहब के पास चलो. जिसके बाद हमने वाहन को किनारे करने की बात कह कर गाड़ी को साइड में लगाने लगा, लेकिन वे लोग वाहन किनारे नहीं करने दिया. गाड़ी पुल से नीचे गिर (Veer Kunwar Singh Setu Mini truck fell down) गई.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी बेअसर, यूपी से लायी जा रही 2.50 लाख रुपए की शराब बरामद



'उत्तरप्रदेश से मवेशी का दवा लादकर पटना जा रहे थे. वीर कुंवर सिंह सेतु पर पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया. वाहन रोका, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने खर्चा के लिए पैसा मांगे. देने से इनकार किये तो कहा कि साहब के पास चलो. जिसके बाद हम वाहन को साइड में लगाने लगे तो नीचे उतार लिया और गाड़ी पुल से नीचे गिर गई'-अंशु, वाहन चालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.