ETV Bharat / state

बोले ददन पहलवान- तेजस्वी कर लें ऐश्वर्या से शादी, नहीं तो लालू का हो जाएगा लंका दहन

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:37 PM IST

राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को हुई हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद ददन पहलवान ने लालू परिवार को चेतावनी दिया है. उन्होंने कहा कि यादव समाज का मान रखने के लिए ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी से करवा देना चाहिए. नहीं तो इस नवरात्री में लालू यादव का लंका दहन हो जायेगा.

ददन पहलवान

बक्सर: रविवार को राबड़ी देवी के आवास पर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर जदयू विधायक ददन पहलवान ने लालू परिवार पर हमला बोला है. वह ऐश्वर्या राय के बचाव में आ गए हैं. साथ ही उन्होंने लालू परिवार को यादव समाज का मान रखने के लिए आगाह किया. जदयू विधायक ने ऐश्वर्या राय की हत्या करने का आरोप भी लालू परिवार पर लगाया है.

ऐश्वर्या राय ने लगायी कई गंभीर आरोप
बताते चलें कि राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ था. जहां ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी और मीसा भारती पर कई गंभीर आरोप लगायी. वहीं, चंद्रिका प्रसाद ने भी लालू यादव पर कई गंभीर आरोप लगाये. इसी पर जदयू के विधायक ददन पहलवान ने भी प्रतिक्रिया दी है.

प्रतिक्रिया देते जेडीयू विधायक ददन पहलवान

ददन पहलवान ने दी चेतावनी
ददन पहलवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव ने यादव समाज के लिए कुछ नहीं किया है. वहीं, राबड़ी देवी और मीसा भारती और पूरा परिवार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूरा परिवार ऐश्वर्या राय की हत्या करवाना चहती है. ताकि पूरा विवाद ही खत्म हो जाये. जब उसका बड़ा बेटा संयासी हो गया है. वह यहां नही रहता है, तो लालू यादव ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से करवा कर यादव समाज का मान रखें. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो इस नवरात्रि में उनका लंका दहन हो जायेगा.

Intro:तेज प्रताप यादव की पत्नी के बचाओ में उतरे जदयू बिधायक ददन पहलवान ने लालू परिवार पर लगाया आरोप बहु ऐश्वर्या की हत्या की साजिश रच रहा है,लालू परिवार,,बेटी ऐश्वर्या से शादी कर ले तेजश्वी नही तो इस बार के नवरात्रि में लालू के लंका का हो जाएगा दहन।Body:बक्सर/एंकर-जदयू बिधायक ददन पहलवान लालू परिवार को किया आगाह, बेटी ऐश्वर्या से तेजस्वी यादव का शादी कराकर रखे यादव समाज का मान नही तो सीता के कारण रावण का तो ,ऐश्वर्या के कारण लालू परिवार का इस नवरात्रि में हो जाएगा दहन।

लालू प्रसाद यादव के बहु ऐश्वर्या राय के द्वारा मीसा भारती से लेकर सास राबड़ी देवी पर कई गम्भीर आरोप लगाने के बाद बीजेपी के बाद अब जदयू के नेता भी ऐश्वर्या के पक्ष में खुलकर आ गए है।
1990 के दशक में
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हनुमान के नाम से विख्यात वर्तमान जदयू सांसद सह पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने लालू परिवार पर ऐश्वर्या राय की हत्त्या करने का साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि, मीसा भारती से लेकर राबड़ी देवी एवं पूरा परिवार ऐश्वर्या यादव हत्या करना चाहते है,ताकि यह विवाद ही खत्म हो जाये लेकिन हम ऐसा होने नही देंगे हम पूरे ताकत के साथ उस बेटी के साथ खड़े है, अगर लालू परिवार सच मे यादव का हितैषी एवं नेता है,तो बेटी ऐश्वर्या से तेजश्वी यादव की शादी करा दे,नही तो जैसे सीता के कारण रावण की लंका का दहन हो गया था, उसी तरह ऐश्वर्या के कारण लालू परिवार का दहन हो जाएगा। आज पूरा यादव समाज का सर झुका हुआ है,कितने हैरानी की बात है,की जिस राबड़ी देवी के आवास के चारो तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होने के बाद उनके सुरक्षा गार्ड भी है,उसके बाद भी एक निहथे लड़की पर हत्या करवा देने की आरोप लगा रही है,लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटा का लालू प्रसाद यादव से कोई लगाव नहो है ,केवल लालू प्रसाद यादव का धन एवं नाम से मतलब है, इसी कारण लालू यादव का पुत्र एक बार भो नहो कहा कि मैं किडनी देने के लिए तैयार हूं। इस लिए लालू परिवार तेजश्वी से ऐश्वर्या की शादी कराकर यादव समाज का सर झुकने से बचाये नही तो लोग जीवन भर गाली देंगे।

Byte ददन पहलवान जदयू बिधायकConclusion:गौरतलब है,की लालू परिवार के अंदर चल रहे अंतर्कलह को लेकर बीजेपी के बाद अब जदयू बिधायक भी ऐश्वर्या राय के समर्थन में खुलकर सामने आ गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.