ETV Bharat / state

Buxar News: नहर के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, साक्ष्य मिटाने के लिए तेजाब से जलाने की कोशिश

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:07 AM IST

बिहार के बक्सर में अज्ञात युवक का शव (Dead Body of Youth in Buxar) मिलने से हड़कंप मच गया है. नहर के किनारे से मिले इस शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को तेजाब से जलाने की कोशिश भी की गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में मिला युवक का शव
बक्सर में मिला युवक का शव

बक्सर: बिहार के बक्सर में अज्ञात युवक की लाश (Dead Body Found in Buxar) मिलने से हड़कंप मच गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के किला मैदान, दरिया शहीद बाबा मजार के पास का है. जहां नहर के किनारे से पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की उम्र तकरीबन 35 वर्ष बताई जा रही है, उसने जींस और टीशर्ट पहन रखा है. शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है. जिसके बाद मृतक पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है. जिसके कारण उसका चेहरा तथा उसका हाथ बुरी तरह झुलसा हुआ नजर आ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है.

पढ़ें-बक्सर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की के घर वालों पर जान से मारने का आरोप


नहीं हुई है मृतक की पहचान: वहीं घटना की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी छोटू ने बताया कि सुबह जब लोग नहर के किनारे से गुजर रहे थे, इसी बीच एक लाश फेंकी हुई दिखाई दी. युवक ने शरीर पर ब्लू जींस और टीशर्ट पहन रखा है. देखने से ऐसा नहीं लग रहा कि वह कोई स्थानीय है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से नहर के किनारे फेंक दिया गया है. जिसके बाद तत्काल ही पुलिस को इस बात की सूचना दी गई थी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

"स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है."- दिनेश मालाकार, नगर थाना प्रभारी

"सुबह जब लोग नहर के किनारे से गुजर रहे थे, इसी बीच एक लाश फेंकी हुई दिखाई दी. युवक ने शरीर पर ब्लू जींस और टीशर्ट पहन रखा है. देखने से ऐसा नहीं लग रहा कि वह कोई स्थानीय है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से नहर के किनारे फेंक दिया गया है. तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दी गई थी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है."-छोटू, प्रत्यक्षदर्शी

राज्य बढ़ रही अपराध की घटनाएं: गौरतलब हो कि इन दिनों बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. राजधानी पटना से लेकर दूरदराज के इलाकों में चल रहे खूनी खेल से लोग सहम गए हैं. केवल बक्सर जिले की बात करें तो पिछले 1 महीने के अंदर प्रेम प्रसंग में आधा दर्जन लोग घर से गायब हैं. जिनकी अब तक सूचना नहीं मिल पाई है. हालांकि जांच बाद ही इस बात की जानकारी हो पाएगी कि मरने वाला कौन है? और अपराधियों ने इस जगह पर उसकी लाश क्यों फेंकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.