ETV Bharat / state

बक्सर: 72 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं हुई शव का शिनाख्त

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:36 PM IST

तीन दिसंबर को कुकुढ़ा बधार से अधजली युवती का शव मिलने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. आलम यह रहा कि जिले में लगातर राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों के लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे.

बक्सर
शव का शिनाख्त नहीं हुआ

बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद युवती की अधजला शव मिलने का मामला अबतक अबूझ पहेली बना हुआ है. पुलिस को जांच आगे बढ़ाने के लिए कोई आधार नहीं मिल रहा है. पटना से जांच के लिए बक्सर आई फॉरेंसिक टीम भी अबतक खाली हाथ है. वहीं, पुलिस अपने स्तर से सबूतों की तलाश में जुटी है.

शव का नहीं हुआ शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार कुकुढ़ा में अपराधियों ने नृशंसता की चरम सीमा को पार कर युवती की हत्या की है. तीन दिसंबर को कुकुढ़ा बधार से अधजली युवती का शव मिलने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. आलम यह रहा कि जिले में लगातर राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों के लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे. वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए शाहाबाद डीआईजी राकेश राठी ने भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया. इसके बाद भी घटना से जुड़ी एक भी कड़ी पुलिस सुलझा नहीं पाई है.

पेश है रिपोर्ट

शव का किया गया अंतिम संस्कार
इधर, पहचान नहीं होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया. इतने में पुलिस अधीक्षक का संदेश आया और शव को फिर से शवगृह लाया गया.

Intro:3 दिसम्बर को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से मिली अधजली युवती के शव का 72 घण्टा बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया,72 घण्टा बाद भी पुलिस का दोनों हाथ खाली।


Body:बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से तीन दिसम्बर को अधजली युवती के शव मिलने के बाद बक्सर वासियो में काफी आक्रोश देखा गया लगातर राजनीतिक पार्टियों से लेकर,सामाजिक संगठन के लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे,मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद के डीआईजी राकेश राठी भी एफएसएल के टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल की उसके बाद भी इस घटना से जुड़ी एक भी कड़ी को पुलिस सुलझा नही पाई है,इधर पहचान के लिए रखी गई अधजली युवती के शव को 72 घण्टा बीत जाने के बाद इटाढ़ी पुलिस के द्वारा बक्सर सेन्ट्रल जेल के समीप बने कब्रिस्तान में दफना दिया गया,युवती की शव को 72 घण्टा तक रखवाली करने वाला चौकिदार प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि,72 घण्टा में शव की।पहचान करने के लिए दर्जनों लोग आए लेकिन पहचान नही हो सका कानूनी प्रक्रिया के तहत अब हम इस शव का अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे है।

byte- प्रेम कुमार पासवान चौकिदार इटाढ़ी थाना

वही इस युवती के शव को लेकर पोस्टमार्टम कर्मी ने बताया कि हमलोगों ने 72 घण्टा तक बर्फ में युवती के शव को रखा था लेकिन इसकी पहचान नही हो सकी तो हम लोग शव को दफनाने के लिए ले जा रहे है।

byte जमुना डोम पोस्टमार्टम कर्मी


Conclusion:गौरतलब है,की हैदराबाद के तर्ज पर बक्सर में घटित हुई घटना को लेकर बक्सर वासियो को जैसे ही समाचार प्राप्त हुआ कि हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को एनकाउंटर कर दिया है,बक्सर वासी भी लगातर अब दोषियों को चिन्हित कर हैदराबाद के तर्ज पर सजा देने की मांग करने लगे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.