ETV Bharat / state

Buxar News: एक दशक बाद ददन पहलवान और विधायक मुन्ना तिवारी आमने-सामने, जुबानी जंग तेज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 4:00 PM IST

पूर्व मंत्री ददन पहलवान उर्फ ददन यादव और सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी आमने-सामने हैं. कहा जाता है कि कभी दोनों के बीच बर्चस्व की जंग में एके 47 गरजती थी. अब, दोनों नेताओं की जुबान चल रही है. ददन पहलवान के वीडियो पर यह घमासान मचा हुआ है. पढ़ें विस्तार से.

संजय तिवारी
संजय तिवारी

संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक.

बक्सरः कभी लालू प्रसाद यादव के हनुमान के नाम से चर्चित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान और कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के बीच बर्चस्व की लड़ाई को याद कर आज भी डुमरांव और कोरान सराय इलाके के लोग सहम जाते हैं. कहा जाता है कि ये इलाके दिन दहाड़े एके 47 की गूंज से थर्रा जाता था. एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है. यह सियासी कम और व्यक्तिगत ज्यादा है.

इसे भी पढ़ेंः Dadan Pahalwan Video viral: शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह का इलाज कर चुके हैं, अब अश्विनी चौबे और संजय तिवारी की बारी

क्या है मामलाः ददन पहलवान का एक बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो बिना नाम लिए कांग्रेस विधायक पर कमीशन वसूलने का आरोप लगा रहे हैं. विधायक को उनके गांव कोरान सराय भेज देने की बात खुले मंच से कहते दिखाई दे रहे हैं. मीडिया में जैसे ही यह खबर आयी कांग्रेस विधायक ने भी बिना नाम लिए पूर्व मंत्री पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि हम उखड़े हुए लोगों को नहीं उखाड़ते हैं.

'जो स्वयं उखड़ चुका हो, जिसका जमीन पर कोई वजूद ही ना हो, यदि वैसे लोगों के बयान पर मेरे जैसे राजनेता कॉमेंट करने लगे तो इसमें मेरा कोई गौरव नहीं है. उनका क्या वजूद है, यह पूरा देश जानता है. कैसे नीतीश कुमार ने जदयू से खदेड़ दिया, लालू प्रसाद यादव ने राजद से तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा से और मायावती ने बसपा से भगा दिया. वह व्यक्ति खुद अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रहा है.'- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक


सांसद पर भी लगाये गंभीर आरोपः हम आपको बताते चले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दद्दन पहलवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में ददन पहलवान ने सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए, सांसद को भागलपुर वहीं कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को जिला अतिथि गृह से कोरान सराय उनके गांव भगा देने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.