ETV Bharat / state

नीतीश के खिलाफ ददन पहलवान की दहाड़, बोले- JDU ने किया मेरे भरोसे का कत्ल

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:01 PM IST

जदयू से टिकट कटने के बाद आहत ददन पहलवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने उनके भरोसे का कत्ल किया है. उन्होंने डुमरांव से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का दावा भी किया.

ददन पहलवान
ददन पहलवान

बक्सर: जदयू से टिकट कटने के बाद ददन पहलवान डुमरांव विधानसभा के चुनावी अखाड़े में ददन पहलवान निदर्लीय प्रत्याशी के तौर पर दांव-पेंच आजमाते नजर आएंगे. फिलहाल ददन पहलवान जदयू कोटे से ही विधायक हैं. टिकट कटने के बाद ददन ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पार्टी से टिकट कटने से आहत आहत ददन पहलवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें अंधेरे में रखा और नॉमिनेशन के एक दिन पहले उनका टिकट काट दिया. ददन पहलवान ने आगे कहा कि जदयू सुप्रीमों ने उनको भरोसे का कत्ल किया है. इसका जवाब उनको डूमरांव विधानसभा की जनता देगी.

'नीतीश ने दिया धोखा'
जदयू से टिकट कटने के बाद ददन पहलवान ने कहा कि मैनें जदयू पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा था. लेकिन नामांकन के महज एक दिन पहले नीतीश कुमार ने उनका टिकट काट दिया. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश ने मुझे और डुमरांव विधानसभा की महान जनता को धोखा दिया है.

ददन पहलवान ने आगे बताया कि अगर पार्टी को उनका टिकट काटना ही था, तो वे मुझे एक या दो महीना पहले जानकारी दे देते. जिससे वे निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर भी चुनाव के लिए तैयार हो पाते. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने जो धोखा उनके साथ किया है, उसका जवाब वे निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दिलचस्प मुकाबला की उम्मीद
टिकट कटने के बाद ददन पहलवान ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ही चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. जिस वजह से डुमरांव विधानसभा में चुनाव दिलचस्प हो गया है. इससे पहले इस विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत कुशवाहा और एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा के बीच कांटे की टक्कर होना की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन ददन पहलवान के चुनावी मैदान में आने के बाद से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.

'पहले भी निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं ददन'
बता दें कि डुमरांव विधानसभा सीट से ददन पहलवान को मात देना महगठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के लिए कतई आसान नहीं होगा. इस विधानसभा सीट से ददन पहले भी राजद, बीजेपी और जदयू के प्रत्याशी को हरा चुका हैं.

2015 के अलावा ददन सिंह 2000, 2005 और 2005 के उपचुनाव में भी जीत दर्ज कर चुके हैं. ददन सिंह यादव से पहले लगातार तीन विधानसभा चुनाव 1985, 1990 और 1995 में बसंत सिंह ने यहां से जीत दर्ज की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.