ETV Bharat / state

ददन पहलवान बोले- मोदी 5 साल और रह गए PM तो बदल जाएगा देश का स्वरूप

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 11:22 AM IST

ददन पहलवान ने कहा कि किसी भी जाति के लोग जगदानंद को वोट नही देंगे. बिहार के अंदर एनडीए 40 में से 36 सीट जीतकर नमो की झोली में डालेगी.

विधायक ददन पहलवान

बक्सरः लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह पर विधायक ददन पहलवान ने करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को किस जाति के वोट पर अभिमान है. उसे किसी भी जाति का वोट नहीं मिलने वाला है. इस बार भी नरेंद्र मोदी की सरकार बननी तय है.

जदयू के डुमराव विधायक ददन पहलवान ने बक्सर लोकसभा सीट पर विपक्ष द्वारा जीत का दावा किये जाने पर कहा कि बक्सर की जनता भली-भांति जानती है कि जगदानन्द सिंह ने 2009 से लेकर 2014 तक एक भी कार्य ऐसा नहीं किया, जिससे जनता को लाभ मिले. किसी भी जाति के लोग जगदानंद को वोट नही देंगे. बिहार के अंदर एनडीए 40 में से 36 सीट जीतकर नमो की झोली में डालेगी.

बयान देते विधायक ददन पहलवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
वहीं, ददन पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके कार्यों का लोहा विदेशों ने भी माना है. विदेश की धरती पर हिंदुस्तान के मान को बढ़ाया है, नरेंद्र मोदी पांच साल और प्रधानमंत्री रह गए तो हिंदुस्तान का स्वरूप बदल जायेगा.

मालूम हो कि ददन पहलवान बक्सर लोकसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं. मोदी लहर में भी बसपा उम्मीदवार के रूप में 2014 में चुनाव लड़ चुके ददन पहलवान को डेढ़ लाख से अधिक वोट प्राप्त हुआ था.

Intro:बक्सर/एंकर-बक्सर लोकसभा सीट पर अपना जीत के दावा कर रहे महागठबन्धन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह को जदयूं बिधायक ददन पहलवान ने दिया जवाब कहा बिपक्ष को।किस जाति के वोट पर है, अभिमान ।नमो की सरकार बननी है तय ।


Body:जदयूं डुमराव बिधायक ददन पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि भारत का पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, जिनके कार्यो को देश की कौन बात करे विदेश ने भी लोहा मान लिया है। और विदेश की धरती पर हिंदुस्तान के मान को बढ़ाया है, नरेंद्र मोदी 5 बर्ष और प्रधानमंत्री रह गए तो हिंदुस्तान की स्वरूप बदल जायेगा।
वही इन्होंने बकसर लोकसभा सीट पर बिपक्ष द्वरा जीत के दावा किये जाने पर कहा कि, बक्सर की जनता भली भांति जानती है, की जगदानन्द सिंह ने 2009 से लेकर 2014 तक एक भी कार्य ऐसा नही किया जिससे जनता को लाभ मिले,किसी भी जाति के लोग जगदानंद को वोट नही देंगे । और बिहार के अंदर एनडीए 40 में से 36 सीट को जीतकर नमो की झोली में डालेंगे।

byte ददन पहलवान जदयूं बिधायक


Conclusion:हम आपको बताते चले कि ददन पहलवान बक्सर लोकसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके है, और मोदी लहर में भी बसपा उम्मीदवार के रूप में 2014 के चुनाव लड़ चुके ददन पहलवान को डेढ़ लाख से अधिक वोट प्राप्त हुआ था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.