ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामले में जिस किशोर पर बक्सर में दर्ज करायी थी FIR, पटना में उसी के साथ फ्लैट में मिली युवती

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 2:20 PM IST

Buxar Rape Case: बक्सर में दुष्कर्म मामले का खुलासा से पुलिस हैरान है. युवती ने जिस किशोर पर प्रामथिकी दर्ज करायी थी, उसी किशोर के साथ पटना के एक फ्लैट से बरामद की गई है. दोनों पटना में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर दुष्कर्म मामले का खुलासा
बक्सर दुष्कर्म मामले का खुलासा

बक्सर: बिहार के बक्सर से दुष्कर्म मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने जिस किशोर पर महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करायी थी, घटना के कुछ दिनों के बाद ही युवती उसी किशोर के साथ पटना के एक फ्लैट से बरामद हुई. दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. पुलिस ने पटना से दोनों को बक्सर लाया है. किशोर के परिजनों ने युवती और उसके परिजनों पर अपहरण का मामला दावथ थाने में दर्ज कराया है.

किशोर को बाल सुधार गृह भेजाः दरअसल, युवती के आदेवन पर पुलिस किशोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पटना के बुद्धा कॉलोनी के एक फ्लैट से आरोपी किशोर और युवती को बरामद किया गया. दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने की है.

"युवती के द्वारा थाने में किशोर पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके आधार पर उसकी तलाश हो रही थी.. इसी बीच वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा यह ज्ञात हुआ कि आरोपी पटना के फ्लैट में है. जहां से आरोपी के साथ युवती को भी बरामद किया गया. दोनों कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -कंचन कुमारी, थानाध्यक्षा, महिला थाना

लोगों में चर्चा का विषयः इस तरह का मामला सामने आने के बाद लोग आश्चर्य कर रहे हैं. लोगों में चर्चा तेज हो गई है कि कहीं युवती ने युवक पर झूठा मामला तो दर्ज नहीं कराया था. जिस तरह से दोनों पटना से पति-पत्नी के रूप मिले हैं, इससे लोगों का शक यकीन में बदलता नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में मरीज के अटेंडेंट से दुष्कर्म, हॉस्पिटल से खींचकर ले गया था आरोपी

बेगूसराय में दो छात्राओं से रेप, घर पहुंचाने के दौरान स्कूल वैन ड्राइवर ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

दोस्ती के रिश्ते को किया शर्मसार, युवक ने दोस्त की बहन के साथ किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर मामले का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.