ETV Bharat / state

Buxar Crime : जेल में बंद अपराधी के इशारे पर हुई थी CSP संचालक से लूट, दहशत फैलाने के लिए गोली मारकर की हत्या

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 10:09 PM IST

14 सितम्बर को डुमरांव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत सोवा गांव के पास सीएसपी संचालक से हुए लूट के दौरान एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर देने वाले दोनों अपराधियों को 48 घण्टे के अंदर बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जेल में बंद एक अपराधी के इशारे पर घटना को दिया गया था.

Loot With CSP operator in Buxar
Loot With CSP operator in Buxar

बक्सर : बिहार की जेल में बंद अपराधी के इशारे पर सीएसपी संचालक से हुई लूट और हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया. महज 48 घंटे के भीतर ही मुख्य मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच गई. इस अपराध में शामिल दोनों अभियुक्तों को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जेल में बंद अपराधी पाली ऊर्फ सेराज सिद्दीकी के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Buxar Crime News: कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीएसपी संचालक से लूट और हत्याकांड का खुलासा : बता दें कि 14 सितंबर को जिले के डुमराव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत सोवा गांव के समीप सीएसपी संचालक मनोज यादव से साढ़े तीन लाख की लूट हुई थी. सीएसपी संचालक के पैर में गोली मारने के साथ ही एक स्थानीय युवक की हत्या कर लूट राशि लेकर फरार होने वाले बदमाश अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गए बाइक और हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.


जेल में बंद सेराज सिद्दकी के इशारे पर वारदात : घटना में प्रयोग किया गया 01 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जेल में बंद पाली उर्फ सेराज सिद्दीकी के कहने पर ही उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था.


''वैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर जब इसकी जांच की गई तो दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से बाइक, हथियार, जिंदा कारतूस, लैपटॉप के अलावे पैसा भी बरामद किया गया है. जेल में बंद पाली उर्फ सेराज सिद्दीकी के कहने पर दोनों अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिनका कई आपराधिक इतिहास भी है.''- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर


बक्सर पुलिस ने ली राहत की सांस : गौरतलब है कि इस मामले की उद्भेदन करने के बाद बक्सर पुलिस ने राहत की सांस ली है. देखा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. उनके मनोबल को तोड़ने के लिए पुलिस बेलगाम अपराधियों को गिरफ्तार कर लगातार सलाखों के पीछे भेज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.