ETV Bharat / state

तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'

author img

By

Published : May 16, 2021, 5:47 PM IST

बक्सर
बक्सर

केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बक्सर में पुराने एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन करने के बाद से उन पर सियासी हमले जारी हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब कांग्रेस ने भी उन पर जोरदार हमला करते हुए मंत्री जी से पूछा कि अगर हर बार नई एंबुलेंस थी, तो बाकी 15 एंबुलेंस कहां है. देखिए ये रिपोर्ट.

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र बक्सर में कोरोना संक्रमण की कितनी भयावह स्थिति है, ये बताने की जरूरत नहीं है. बक्सर में 10 मई को गंगा नदी में तैर रहे सैकड़ों लाशें चीख-चीखकर इसकी गवाही दे रही थी. उसके बाद भी सिस्टम में बैठे हुए राजनेता और अधिकारी अपने पद का हनक दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन

5 एंबुलेंस को भेज दिया था जिले से बाहर
इस मुश्किल की घड़ी में जहां विदेशों में बसे जिले के लोग अपनी मातृभूमि को मदद पहुंचाने के लिए लगातार राहत सामग्री भेज रहे हैं. वहीं, इस जिले से सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने संसाधनों को उपलब्ध कराने के बजाए 5 एंबुलेंस को जिले से बाहर भेज दिया था.

एक ही एंबुलेंस का 4 बार उद्घाटन
ईटीवी भारत के द्वारा जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया तो सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों ने मंत्री के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और जिले वासियों के दबाव में मंत्री ने पांचों एंबुलेंस का स्टीकर बदलकर एक ही एंबुलेंस का 3 सालों में चौथी बार वर्चुअल उद्घाटन कर दिया. मंत्री जी के इस कारनामे को देखकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत की खबर पर ट्वीट करते हुए कहा कि जब अपने जिले के लोगों को इस तरह ठग रहे हैं, तो देश के साथ क्या करते होंगे.

मंत्री जी ने नहीं दिया कोई जवाब
हालांकि, मंत्री जी के इस कारनामे को जानने के लिए हमारे संवाददाता ने मंत्री जी को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन पर जवाब देने के बजाय सांसद के ग्रुप से ईटीवी भारत के रिपोर्टर को ही रिमूव करा दिया.

ये भी पढ़ें- अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन

आरजेडी के बाद अब कांग्रेस भी हमलावर
एक ही एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन करने को लेकर स्थानीय सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने स्थानीय सांसद पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 3 सालों में एक ही एंबुलेंस का चार बार मंत्री जी ने उद्घाटन किया है. अगर मंत्री जी का ये दावा है कि हर बार नई एंबुलेंस थी तो बाकी 15 एंबुलेंस कहां है.

''इस कोरोना काल में जितने भी लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उन सभी मौतों का जिम्मेदार अश्विनी कुमार चौबे हैं, क्योंकि जब एंबुलेंस की जरूरत थी तो इन्होंने धनुष फाउंडेशन को जिले की 5 एंबुलेंस उठा कर दे दी और लोग कंधों पर उठाकर अपने मरीज को लेकर अस्पताल पहुंच रहे थे. यदि उस समय एंबुलेंस उपलब्ध होती तो शायद लोगों की जान बचाई जा सकती थी. जिला प्रशासन के अधिकारी अविलंब ऐसे सांसद पर एफआईआर दर्ज करें, जिससे कभी भी आपदा काल में कोई भी व्यक्ति ऐसा घृणित कार्य करने की हिमाकत ना करें.''- संजय तिवारी, कांग्रेस सदर विधायक

कांग्रेस विधायक ने गिनाईं उपलब्धियां
वहीं, सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से पूछा कि इस कोरोना काल में आपने लोगों को मदद पहुंचाने के लिए अब तक क्या किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 30 ऑक्सीजन फ्लोमीटर सदर अस्पताल को सुपुर्द किए हैं. 100 और ऑक्सीजन फ्लोमीटर 48 घंटे के अंदर बक्सर पहुंच जाएंगे. जिसे जिला स्वास्थ्य समिति को समर्पित कर दूंगा. इसके अलावा एसजेवीएन पावर प्लांट के अधिकारियों के सहयोग से जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है. 15 से 20 दिनों के अंदर जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पावर प्लांट बैठाने का काम शुरू हो जाएगा.

देखिए ये रिपोर्ट

'संक्रमित मरीजों की कर रहे मदद'
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बक्सर से लेकर पटना तक जिले के जरूरतमंद संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आर्थिक मदद से लेकर, दवा और ऑक्सीजन को उपलब्ध कराने के लिए युवाओं की एक टीम निरंतर प्रयासरत है. श्मशान घाट पर लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए अपने निजी सहायक अमरनाथ पांडे को नियमित रूप से तैनात कर रखा है,जिससे किसी को परेशानी ना हो.

खुलासे के बाद मंत्री जी की किरकिरी
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एसजेवीएन कंपनी ने सीएसआर फंड से जिला स्वास्थ्य समिति को 6 एंबुलेंस गिफ्ट की थी. लेकिन, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने ओहदे का इस्तेमाल करते हुए एक ही एंबुलेंस का अब तक 4 बार नाम और स्टिकर बदलकर उद्घाटन कर चुके हैं. यह मामला ईटीवी भारत के द्वारा खुलासा करने के बाद मंत्री जी की खूब किरकिरी हो रही है. अब स्थानीय कांग्रेस विधायक अन्य एंबुलेंस का हिसाब मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के अपने ही घर में अंधेरा, ना दवा ना एंबुलेंस, राम भरोसे मरीज

101 लोगों की हो चुकी मौत
बता दें कि 1 मार्च 2021 से लेकर अब तक जिले में 1,15,677 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इसमें से 1,09,593 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4247 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 3371 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. 775 लोगों का इलाज चल रहा है. कोरोना के दूसरी लहर में अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है. 1837 रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. कोरोना के संक्रमण ने नगर परिषद से निकलकर अब ग्रामीण क्षेत्र में दस्तक दे दिया है. कुल संक्रमित मरीजों में 60% मरीज केवल ग्रामीण इलाकों में पाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.