ETV Bharat / state

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के 5वें चरण में बक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री, 661 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 3:37 AM IST

cm-nitish-kumar-laid-foundation-of-jal-jeevan-hariyali-in-buxar
बक्सर में सीएम.

मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमराव से जदयू विधायक ददन पहलवान के अलावा एनडीए गठबंधन के तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

बक्सर: जल-जीवन-हरियाली यात्रा के पांचवे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर पहुंचे. यहां के उनवास गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आचार्य शिवपूजन सहाय के प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 661 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुये जल, जीवन और हरियाली का महत्व बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में 15 जून से ही मानसून की शुरुआत हो जाती थी और औसतन 1200 से 1500 मिलीमीटर बारिश हुआ करती थी लेकिन पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड देखें तो वर्षापात औसतन 1500 मिलीमीटर से घटकर 1017 मिलीमीटर पर पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण आये बदलावों को देखते हुये हमने इस साल 13 जुलाई को विधानमंडल सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बुलाई थी जो 8 घंटे तक चली. इस बैठक में हमलोगों ने पूरे बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरु करने का फैसला लिया. इस अभियान में जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम को भी जोड़ा गया.

पेश है रिपोर्ट.

3 साल में 24,500 करोड़ की राशि की जायेगी खर्च
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अगले 3 सालों में ₹24,500 करोड़ की राशि खर्च कर 11 सूत्रीय कार्यक्रम को मिशन मोड में काम पूरा करना है ताकि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट से लोगों को निजात दिलाया जा सके. इसके लिए सोखता निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण, तालाब, कुआं, नलकूपों का जीर्णोद्वार कराने के साथ ही आहार, पइन, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है.

अन्य सरकारी योजनाओं की भी चर्चा
जल-जीवन-हरियाली में उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से बचने और पर्यावरण को ठीक रखने के लिए हमें काम करना चाहिए. सात निश्चय के अलावा कई अन्य योजनाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण सहित सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया जा रहा है. साल 2017 में शराबबंदी के लिये जबकि 2018 में बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ हम श्रृंखला बना चुके हैं. अब एक बार फिर से 19 जनवरी 2020 को सुबह 11:30 बजे आधे घंटे के लिए दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ और जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर मानव श्रृंखला का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. इसमें आप सभी की भागीदारी से बनने वाले मानव श्रृंखला के माध्यम से एक नया रिकॉर्ड बनाया जायेगा.

'बिल गेट्स ने की चर्चा'
वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने शुरु से ही न्याय के साथ विकास का काम करते हुए हर वर्ग के लोगों का उत्थान और हर इलाके का विकास किया है. 17 नवंबर को दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स बिहार आए थे, जिनसे लंबी बातचीत हुई. जल-जीवन-हरियाली अभियान के विषय में जानकर वह इतने प्रभावित हुए कि अपने साक्षात्कार में उन्होंने इस अभियान की चर्चा की और कहा कि सिर्फ फ्रांस, इंग्लैंड, अमेरिका जैसे देशों में ही जलवायु परिवर्तन पर चर्चा नहीं हो रही है बल्कि इस मसले पर बिहार के पटना में भी चिंता और चर्चा हो रही है.

एनडीए के तीनों दलों के कार्यकर्ता रहे मौजूद
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमराव से जदयू विधायक ददन पहलवान के अलावा एनडीए गठबंधन के तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

Intro:जल जीवन हरियाली यात्रा के पांचवे चरण में बक्सर के उनवास गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ,आचार्य शिवपूजन सहाय के प्रतिमा का किया अनावरण ,साथ ही 661 करोड़ के योजनाओं का किया शिलान्यास


Body:जल जीवन हरियाली यात्रा के पांचवें चरण में बक्सर जिला के उनवास गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ,लोगों को बताएं जल जीवन हरियाली का महत्व



बकसर- जल जीवन हरियाली यात्रा के पांचवें चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर जिला के उनवास गांव में पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने आचार्य शिवपूजन सहाय के प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही, 661 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास किया ,इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल हरियाली कार्यक्रम में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले बिहार में 15 जून से ही मानसून की शुरुआत हो जाती थी और औसतन 12 सौ से 15 सौ मिलीमीटर बारिश हुआ करती थी ,लेकिन पिछले 30 साल का रिकॉर्ड देखे तो औसतन 15 सौ मिलीमीटर से घटकर वर्षापात 1017 मिली मीटर पर पहुंच गया है।



V1- वहीं होने जलवायु परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि, जलवायु परिवर्तन के कारण ,पर्यावरण में आए बदलाव को देखते हुए हमने इस वर्ष 13 जुलाई को विधानमंडल सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जो 8 घंटे तक चली, इस बैठक में हम लोगों ने पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली अभियान चलाने का निर्णय लिया, इस अभियान में जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम को भी जोड़ा गया ,जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अगले 3 वर्षों में ₹24,500 करोड़ राशि खर्च कर 11 सूत्री कार्यक्रम को मिशन मोड में काम पूरा करना है ,ताकि जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न संकट से लोगों को निजात दिलाया जा सके, इसके लिए सूखता निर्माण ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण, तालाब, कुआं, नलकूप, का जीर्णोद्वार कराने के साथ ही ,आहार पइन ,तलाब को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।


V2- जल जीवन हरियाली में उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, जलवायु परिवर्तन से बचने एवं पर्यावरण को ठीक रखने के लिए हमें काम करना चाहिए, सात निश्चय के अलावे अन्य योजनाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क निर्माण, सहित सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया जा रहा है, वर्ष 2017 में शराब बंदी के पक्ष में ,जबकि 2018 में बाल विवाह दहेज प्रथा के खिलाफ हम लोग मानव श्रृंखला कर चुके हैं, अब एक बार फिर से 19 जनवरी 2020 को दिन के 11:30 बजे आधा घंटा के लिए दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ एवं जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर मानव श्रृंखला का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है,आपकी भागीदारी से बनने वाली मानव श्रृंखला पूर्व के मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा।



V3- वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ,हम लोगों ने प्रारंभ से ही न्याय के साथ विकास का काम करते हुए हर वर्ग के लोगो का उत्थान ,और हर इलाके का विकास किया है ,17 नवंबर को दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स बिहार आए थे, जिन से लंबी बातचीत हुई, जल जीवन हरियाली अभियान के विषय में, जानकर वह इतने प्रभावित हुए कि, अपने साक्षात्कार में उन्होंने इस अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि ,फ्रांस ,इंग्लैंड ,अमेरिका जैसे देशों में ही जलवायु परिवर्तन पर चर्चा नहीं हो रही है ,बल्कि इस मसले पर बिहार के पटना में भी चिंता और चर्चा हो रही है।


byte नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार

byte पीटीसी





Conclusion:गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ,बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ,बक्सर सदर कांग्रेसी विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमराव जदयू विधायक ददन पहलवान, के अलावे गठबंधन दल के तीनों पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.