ETV Bharat / state

पाबंदियों के बीच मनाया गया आजादी का जश्न, आम लोगों के साथ मंत्रियों को भी रखा गया कार्यक्रम से दूर

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:48 PM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से आम लोगों के साथ मंत्री को भी दूर रखा गया और सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया. इस अवसर पर तिरंगा और मिठाईयां बेचने वालों के चेहरे पर भी मायूसी दिखी.

बक्सर
बक्सर

बक्सर: शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला अधिकारी अमन समीर ने झंडोत्तोलन किया. मंच पर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

बक्सर
झंडा बेचने वालों के चेहरे पर दिखी मायूसी

देश आज आजादी का 74वां वर्षगांठ मना रहा है. इस 74 वर्षों में देशवासियों ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की चमक कभी फीकी नहीं हुई. शहर के किला मैदान के प्राचीर से प्रभारी मंत्री और जिला अधिकारी को तिरंगा फहराते देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम जुटता था. लेकिन वैश्विक महामारी में आज शहर से लेकर गांव तक के लोग बाहर नहीं निकल पाए. तिरंगा और मिठाईयां बेचने वालों के चेहरे पर भी मायूसी है. सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

आम लोगों के साथ मंत्री को भी कार्यक्रम से रखा गया दूर
जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के साथ ही मंत्री और प्रभारी मंत्री को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम से दूर रखा गया. 4 दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला भी जिला अतिथि गृह में ही बैठे रह गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में यह निर्देश दिया था कि कोरोना संक्रमित जिला में राज्य सरकार के मंत्री झंडोत्तोलन नहीं करेंगे.

बक्सर
जिला अधिकारी अमन समीर ने झंडात्तोलन

कोरोना से सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमित जिला में प्रभारी मंत्रियों के झंडा फहराने पर रोक लगा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में आम लोग शामिल नहीं हुए, जिला में सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक लगा हुआ है. जिले में शहर के किला मैदान, समाहरणालय परिसर, एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन और कारगिल चौक के पास ही झंडा फहराया गया है.

बक्सर
देश आजादी का 74वां वर्षगांठ

स्वतंत्रता दिवस पर दुकानों में सन्नाटा
स्थानीय झंडा बेचने वाले और मिठाई बनाने वाले दुकानदारों ने बताया कि 74 वर्षों में पहली बार आजादी का जश्न फीकी पड़ी है. कोरोना के डर से ना तो कोई घर से बाहर निकल रहा है और ना ही सामानों का कोई खरीददार मिल रहे है. प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन झंडा और मिठाइयों को बेचकर इतना कमाई हो जाता था कि 6 महीना तक परिवार का भोजन चल जाता था.

देखें रिपोर्ट

कोरोना के कारण ठंडा पड़ा उत्साह
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए आम लोगों को निमंत्रण नहीं दिया गया था. जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों में बैठकर मोबाइल और टेलीविजन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को देख रहे थे. बता दें कि 74 बर्षो में पहली बार आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होने पर रोक लगाई गई है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के किला में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती थी.

बक्सर
ऐतिहासिक किला मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने दी शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक मौके पर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा और सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी मुन्ना तिवारी ने जिला वासियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने का अपील की है.

बक्सर
पहले की तरह नहीं बिकी मिठाईयां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.