ETV Bharat / state

4 के चक्कर में फंसे चौबे जी! 4 बार उद्घाटन के बाद भी BS-4 मॉडल एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन पर पेंच

author img

By

Published : May 22, 2021, 6:09 PM IST

Updated : May 22, 2021, 6:41 PM IST

बक्सर
बक्सर

केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की हनक इस बार काम नहीं आई. बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर ढाई साल से दौड़ रही एंबुलेंस का चौथी बार उद्घाटन होने के बाद भी निबंधन में पेंच फंस गया है. देखिए क्या है पूरा मामला.

बक्सर: कोरोना काल में एक ही एंबुलेंस का चौथी बार उद्घाटन कर विवादों में घिरे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को बचाने के लिए बीजेपी जद्दोजहद में लगी है. वहीं, दूसरी तरफ उसी एंबुलेंस का ढाई साल में भी रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण अब परिवहन विभाग के अधिकारी सभी एंबुलेंस को जब्त करने की तैयारी में है. पूरे मामले में अब धनुष फाउंडेशन से लेकर बीजेपी के नेता अब परिवहन विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाकर निबंधन कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, CBI ने DLF रिश्वत मामले में दी क्लीन चिट

6 एंबुलेंस के निबंधन में फंसा पेंच
निबंधन के इंतजार में ढाई साल तक अलग-अलग मालिकों के यहां सेवा दे रही एसजेवीएन कम्पनी द्वारा गिफ्ट की गई 6 एंबुलेंस के निबंधन में पेंच फंस गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि बीएस 4 मॉडल की गाड़ियों के निबंधन पर सुप्रीम कोर्ट ने ही रोक लगा दी है, जिसके कारण हिंदुस्तान के किसी भी प्रदेश से इस मॉडल की गाड़ियों का निबंधन नहीं हो पाएगा.

निबंधन के लिए बनाया जा रहा दबाव
वहीं, विभागीय सूत्रों की माने तो इस मामले को ईटीवी भारत के खुलासा करने के बाद कई वरीय अधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी पर निबंधन करने के लिए दबाव बना रहे हैं. अब तक ट्रांसपोर्ट विभाग से लेकर कई बड़े लोग फोन कर चुके हैं. उसके बाद भी जिला परिवहन पदाधिकारी ने साफ कर दिया है कि इस मॉडल की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा. जिसके बाद एंबुलेंस लेने वाले एनजीओ से लेकर बीजेपी के नेताओं की परेशानी बढ़ गई है.

ढाई साल से सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस
ढाई साल से सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस

स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो सितंबर 2018 में धनुष फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसका 3 साल का कार्यकाल सितंबर 2021 में पूरा होगा. उससे पहले ही विभाग ने इस एनजीओ को बिना निबंधन के एनजीओ को कैसे सुपुर्द कर दिया, जबकि किसी भी एनजीओ को कोई भी सरकारी योजना को नहीं दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से 96 डॉक्टरों की मौत, IMA बिहार ने जांच कमेटी का किया गठन

''बीएस-4 मॉडल की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2020 में ही रोक लगा दी है. जब तक विभाग के द्वारा कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की जाती है, तब तक इस मॉडल की गाड़ियों का निबंधन नहीं हो पाएगा. धनुष फाउंडेशन से लेकर तमाम लोग प्रतिदिन आ रहे हैं, लेकिन उनको स्पष्ट बता दिया है कि इस मॉडल की गाड़ियों का निबंधन पूरे हिंदुस्तान में कहीं से नहीं होगा.''- मनोज रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी

मंत्री जी नहीं उठा रहे हैं फोन
मंत्री जी नहीं उठा रहे हैं फोन

दुर्घटना होने पर कौन होगा जिम्मेदार?
वहीं, जब इस मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी से पूछा कि जब इस गाड़ी से कोई दुर्घटना होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. जिस पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले धनुष फाउंडेशन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होगा. उसके बाद उसके बयान के आधार पर अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर वह गाड़ी दिखेगी तो उसे जब्त भी किया जाएगा.

देखिए ये रिपोर्ट

मंत्री जी नहीं उठा रहे हैं फोन
हालांकि, इस मामले को लेकर मंत्री जी को ईटीवी भारत की टीम 15 मई से ही लगातार फोन किये जा रही है, लेकिन मंत्री जी ने फोन ही नहीं उठाया. हालांकि, पार्टी के चार नेताओं ने मंत्री जी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूर की लेकिन, ईटीवी भारत के किसी भी सवाल का वो जवाब नहीं दे पाए.

ये भी पढ़ें- फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन

बता दें कि जिस एंबुलेंस पर बीजेपी के तमाम नेता बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस, फेसबुक लाइव और प्रेस रिलीज के जरिए मामले को डायवर्ट करने में लगे हुए हैं. उन नेताओं के द्वारा अब तक एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया कि ढाई साल तक अलग-अलग मालिकों के यहां सेवा देने वाली इस एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं हो पाया और एक ही एंबुलेंस का बार-बार उद्घाटन क्यों किया गया. जब इस एंबुलेंस का निबंधन ही नहीं हुआ था, तो फिर इस एंबुलेंस पर काम करने वाले 24 कर्मियों का वेतन भुगतान कैसे कैसे हो गया.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस कांड: अश्विनी चौबे की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए नेता जी, ईटीवी भारत के सवाल सुनकर छूटे पसीने

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'

ये भी पढ़ें- हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन

Last Updated :May 22, 2021, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.