ETV Bharat / state

The Kerala Story के लिए बक्सर में बुक कर लिया सिनेमाघर, महिलाओं की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : May 16, 2023, 10:07 PM IST

द केरल स्टोरी को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मूवी को कहीं समर्थन मिल रहा है तो कहीं विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार के बक्सर में महिलाओं को दिखाने के लिए विभिन्न हिन्दू संगठनों के ने द केरल स्टोरी के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में केरला स्टोरी फिल्म को देखने उमड़ी भीड़
बक्सर में केरला स्टोरी फिल्म को देखने उमड़ी भीड़

बक्सर में केरला स्टोरी फिल्म को देखने उमड़ी भीड़

बक्सर: द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर अलग-अलग हिस्से में कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन भी कर रहे हैं. समर्थन में उतरे लोग अधिक से अधिक महिलाओं को इस फिल्म को दिखाने में लगे (the kerala story movie) हुए हैं. इस कड़ी में विभिन्न हिन्दू संगठनों के द्वारा आज मंगलवार को दुर्गा टाकीज सिनेमा हॉल को सिर्फ महिलाओं के लिए 20 हजार में बुक कराया लिया. जिसे देखने के महिलाओ की भिंड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखेंगे विजय सिन्हा, वोट के लिए बेटी की रक्षा करने से भागने का आरोप

पूरा सिनेमा हॉल बुक: बक्सर व्यवहार न्यायालय के महिला अधिवक्ता श्याम श्रीवास्तव भी देखने पहुंची. उन्होंने कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इस फिल्म को देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भीड़ काफी उमड़ रही है. सिनेमा हॉल की क्षमता 400 है. भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जा रही है.

"इस फिल्म को महिलाओं को अधिक से अधिक देखना चाहिए. सिनेमा हॉल की कैपिसिटी 400 है. इसके अतिरिक्त महिलाओ की भीड़ को देखते हुए कुर्सियां लगाई गई." -श्याम श्रीवास्तव, अधिवक्ता

संगठन सोशल मीडिया के माध्यम के कर रहे हैं अपील: एक सप्ताह पहले बक्सर के दुर्गा टॉकीज सिनेमा हॉल में लगे इस फिल्म को देखने के लिए प्रत्येक दिन महिलाओं की भिंड उमड़ रही है. खासकर हिंदू संगठनों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं से लगतार इस फिल्म को देखने के लिए अपील की जा रही है. अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं घर से निकलकर सिनेमा हॉल तक पहुंचे. इसके लिए पूरे सिनेमा हॉल को भी महिलाओ के लिए बुक कराया जा रहा है.

बंगाल सरकार ने जताया था विरोध : बता दें कि बंगाल में इस मूवी को बैन किया गया है. जबकि यूपी में इसे टैक्स फ्री किया गया है. दर्शक जब फिल्म देखकर वापस लौटे तो उनके अपने व्यूज थे. इसको लेकर देश में सियासत भी तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.