ETV Bharat / state

हैदराबाद की दिशा के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, बक्सर में इंसाफ कब?

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 3:32 PM IST

buxar
पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में शव

युवती के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट डॉक्टरों ने जिला एसपी राकेश कुमार को सौंप दी है. जिसमें मौत के कारणों की पुष्टि की गई है, लेकिन महिला के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि फॉरेंसिक टीम के जरिए दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.

बक्सरः हैदराबाद की महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान तेलंगाना पुलिस ने उन्हें ढेर कर दिया. अब सवाल ये है कि इस तरह की घटनाओं में बिहार में कब इंसाफ होगा. घटना के तुरंत बाद हुए बक्सर दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी.

Buxar
घटना के बाद जुटी भीड़

बक्सर में हुई थी हैदराबाद जैसी घटना
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहार के बक्सर से ठीक वैसी ही घटना सामने आई थी. जहां एक अधजली युवती की लाश मिली थी, जिसके साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

जांच के लिए टीम गठित
इस मामले में बक्सर पुलिस की छानबीन जारी है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्याकांड की जांच के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिनमें जिले के कई थानेदार और डीएसपी शामिल हैं. लेकिन घटना में शामिल किसी भी आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है. यहां तक कि युवती के शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है.

Buxar
बयान देती पुलिस

महिलाओं में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. जिले की आक्रोशित महिलाओं ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों में जाकर आक्रोश मार्च निकाला. महिलाओं की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा कोई भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे.

डॉक्टरों ने सौंपी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
वहीं, युवती के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट डॉक्टरों ने जिला एसपी राकेश कुमार को सौंप दी है. जिसमें मौत के कारणों की पुष्टि की गई है, लेकिन महिला के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि फोरेंसिक टीम के जरिए दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.

Buxar
गिरफ्तारी की मांग करती आक्रोशित महिलाएं

कब होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
बहरहाल अब देखना ये है कि बिहार के बक्सर में दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है, या कोई सुराग नहीं मिलने के कारण दुष्कर्म के ये आरोपी ऐसे ही खुली हवा में घुमते रहेंगे, और बिहार पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी.

Intro:Body:

बक्सर में युवती के साथ दुष्कर्म, बक्सर में अधजली लाश का मामला, बक्सर में क्राइम, पुलिस को सौंपी गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, molestation of a girl in Buxar, case of  burn dead body in Buxar, crime in Buxar 


Conclusion:
Last Updated :Dec 6, 2019, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.