ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद के सभापति के कार्यक्रम से लौटे 8 नेता कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:19 AM IST

बिहार विधान परिषद के सभापति के कार्यक्रम से लौटे 35 नेताओं में 8 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

corona
corona

बक्सर: अनलॉक 2 लागू होने के बाद कोरोना संक्रमण और तेजी से फैलते ही जा रहा है. बिहार विधान परिषद के सभापति के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे 35 नेताओं में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर उस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए अपील की गयी है.


आठ लोग पाए गए पॉजिटिव
सभापति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों का कोरोना जांच विशेष रूप से करवाया जा रहा है. अब तक कुल 35 व्यक्तियों की सैम्पल जांच की गई है, जिसमें से कुल आठ पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक कुछ जनप्रतिनिधियों की जांच नहीं हुई है. ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने अनुरोध करते हुए कहा है कि वे कोरोना संक्रमण की जांच अवश्य करवा लें. संबंधित जनप्रतिनिधि जिला कार्यक्रम प्रबंधक से उनके मोबाइल नम्बर 9771830122 पर जांच के लिए सीधे सम्पर्क कर सकते हैं. सभी की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.


बक्सर में कोरोना की स्थिति
जिला में अब तक 6 हजार 87 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 5 हजार 290 रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 257 है, जबकि 4 हजार 932 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. अब भी जिला प्रशासन के अधिकारी 797 रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि 228 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 29 रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.