ETV Bharat / state

Buxar News: 6 देसी पिस्टल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, 10 मैगजीन बरामद

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:35 PM IST

बक्सर के डुमरांव में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से 6 देसी कट्टा और 10 मैगजीन बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.

बक्सर में चार अपराधी गिरफ्तार
बक्सर में चार अपराधी गिरफ्तार

बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डुमरांव में पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया (4 criminals arrested) है. पुलिस ने चारों बदमाशों के पास से छह नाइन एमएम का देसी पिस्टल बरामद किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी युवक या तो हथियार तस्करी के कारोबार में शामिल हैं या डुमरांव में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: कटिहार में हो रहा था अवैध हथियार का निर्माण, आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई: गुप्त सूचना के आधार पर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर इस कार्रवाई में पहले नेनुआ गांव में छापेमारी की गई. जहां से एक युवक को पकड़ा गया. जिसने डुमरांव के एक मोहल्ले में हथियार होने की बात कही. इस सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की. जहां मौके से पुलिस ने छह पिस्टल और 10 मैगजीन को बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते है अधिकारी: घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जल्द ही इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे प्रेस वार्ता कर इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा. फिरहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध हथियार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी हाल में अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.