ETV Bharat / state

Aurangabad Crime: हथियार सप्लायर निकला बच्चा चोर गिरोह का सरगना, 3 साल के मासूम को लेकर भाग रहे बदमाश को ग्रामिणों ने दबेचा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 8:00 AM IST

औरंगाबाद में बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसका सरगना एक हथियार सफ्लायर है. गिरोह के बॉस ने इस काम के लिए एक चोर पर 25 हजार रुपये का कमीशन बांध रखा है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश
औरंगाबाद में बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह काफी सक्रिय है, चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे घर में घुसकर बच्चा उठाने लगे हैं. ताजा मामला जिले के सलैया थाना क्षेत्र के निमाताड़ी गांव का है, जहां विन्देश्वर भुंइया के 3 वर्षीय पुत्र को एक चोर ने घर में घुसकर उठा लिया और उसे लेकर भागने लगा, हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका और गांव वालों ने उसे धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय: दादी के साथ सोए 4 माह के बच्चे की चोरी

घर में सो रहे बच्चे को चोर ने उठायाः बताया जाता है कि सलैया थाना क्षेत्र के नीमाताड़ी गांव में घर में सो रहे 3 वर्ष के बच्चे हैप्पी को एक चोर लेकर भागने लगा. तभी बच्चे की मां के शोर मचाने के बाद वो किसी तरह पकड़ा गया और फिर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार चोर की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के बेरी भुइया टोली निवासी लालमोहन रविदास के पुत्र दिनेश कुमार उर्फ छेदी के रूप में की गई है.

गांव वालों ने इकट्ठा होकर चोर को पकड़ाः हैप्पी की मां बबीता देवी ने बताया कि वो गांव में ही हरितालिका तीज व्रत की पूजा करने गई थी. वापस रात 10 बजे अपने घर लौटी तो देखा कि बच्चा उसका घर में नहीं है. हो हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ उसके घर पर इकट्ठा हो गई और गांव के चारों तरफ घेर लिया. तभी बच्चा चोर बच्चे को धान के खेत में फेंक कर अरहर के खेत में छुप गया, लेकिन ग्रामीणों ने बच्चा चोर को पकड़ लिया और सलैया थाने की पुलिस को सूचना दी.

बच्चा चोर गिरोह में 10-12 लोग शामिलः पकड़े गए चोर दिनेश रविदास ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि बच्चा चोर गिरोह में 10 से 12 लोग शामिल हैं. इस गिरोह का सरगना खिरियावा निवासी इरफान अंसारी उर्फ खान भाई हैं. बता दे की मदनपुर थाना में इरफान पर हथियार सप्लाई करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. तत्कालीन थाना अध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने उसके घर से अवैध हथियार बरामद किया था और उसको पकड़ कर जेल भी भेजा था.

एक बच्चे पर कमीशन 25 हजार रुपयेः गिरफ्तार बच्चा चोर ने पुलिस को बताया कि एक बच्चे के लिए 25 हजार रुपये उसे मिलता था. 15 हजार रुपये एडवांस मिलता था. वह 15 हजार रुपये ले चुका था. बच्चा पहुंचाने के बाद शेष राशि 10 हजार उसे मिलनी थी. सलैया थाना प्रभारी वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि एक बच्चा चोर को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह में शामिल बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"बच्चा चोर गिरोह का पता चला है, 10 से 12 लोग इसमें शामिल हैं. पूरी प्लानिंग के साथ ये काम होता है. एक चोर के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा हुआ है, जल्द ही गिरोह के सभी लोगों को पकड़ लिया जाएगा"- वेंकटेश्वर ओझा, सलैया थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.