रिश्वतखोरी LIVE: औरंगाबाद में घूसखोर वर्दीवाला कैमरे में कैद, ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में मांग रहा पैसा

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 8:41 AM IST

aurangabad

औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना में कार्यरत एएसआई अशर्फी दुबे इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा कोई अच्छे काम को लेकर नहीं बल्कि रिश्वतखोरी को लेकर है. जिनका रिश्वत लेते हुए 2 वीडियो वायरल हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नबीनगर ( Nabinagar ) थाने के एक रिश्वतखोर ASI का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो ( Viral Video ) में ASI अशर्फी दुबे दो बार में 5-5 हजार यानी कुल 10 हजार की रिश्वत लेते दिख रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह मामला बालू की अवैध निकासी और ढुलाई में शामिल पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए लेनदेन से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि उसी ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में अशर्फी दुबे रिश्वत ले रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- देखिए, कैसे एक युवक ने जला डाली पुलिस की गाड़ी, गई थी एक युवक की जान

जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को नबीनगर थाने के ही एक ASI विशेष झा ने रात्रि गश्ती के दौरान प्रखंड कार्यालय के पास अवैध बालू लदे बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा था. उस वक्त ASI विशेष झा की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान की जिम्मेवारी ASI अशर्फी दुबे को सौंप दी थी.

वायरल वीडियो में एक केस के आईओ डायरी भेजने के एवज में रिश्वत लेते देख जा रहे हैं. यही नहीं, अशर्फी दुबे की आवाज भी साफ आ रही है. जिसमें वो रिश्वत मांग रहे हैं. Viral Video में अशर्फी दुबे रिश्वत लेते साफ दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: SSB जवान ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, दो IED बम किए बरामद

वायरल वीडियो में ASI की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है, जिसमें वे रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसमें जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने और केस डायरी ( Case Dairy ) की चर्चा कर रहे हैं.

नोट: ETV भारत Viral Video की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated :Aug 12, 2021, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.