ETV Bharat / state

VIDEO: नाली सफाई को लेकर विवाद में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

author img

By

Published : May 28, 2021, 12:25 PM IST

Updated : May 28, 2021, 1:06 PM IST

औरंगाबाद के नावाडीह मोहल्ले में नाली को लेकर दो गुटों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और रॉड चलने लगे. इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. देखें रिपोर्ट...

दो गुटों के बीच हिंसा
दो गुटों के बीच हिंसा

औरंगाबादः शहर का नावाडीह मोहल्ला बीती रात रणछेत्र (Battle Field) में तब्दील हो गया. छत से पाइप निकालने को लेकर दो गुटों के बीच शुरू हुई कहासुनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 2 महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: एंबुलेंस ड्राइवर से दलालों ने मांगा 'रंगदारी टैक्स', नहीं चुकाने पर जमकर की मारपीट

पाइप निकालने को लेकर हुआ विवाद
घटना के बारे में बताया जाता है कि छत से पाइप निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. कुछ देर में ही मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों के की ओर से हिंसक हनले होने लगे.

इस दौरान मो. फजीलत हुसैन, उनकी पत्नी रोहित सुलताना, शगुफ्ता परवीन घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के जुबेर आलम, जिशान अहमद और जुनैर अहमद का सिर फट गया है. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर दिया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः शौचालय सफाई के दौरान आ रही थी बदबू, विरोध में पड़ोसी ने लाठी-डंडे से कर दिया हमला

मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिले के SP सुधीर कुमार पोरिका (Sudhir Kumar Porika) ने बताया कि मामूली नाली के विवाद में दो गुटों में मारपीट में कुछ लोग जख्मी हो गए हैं. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से दो दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 28, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.